अमिताभ श्रीवास्तव
छोटा बच्चा जानकर हल्के में मत लेना। अजी ये बच्ची नहीं है और न इसे खेलना इजी है। बात कर रहे हैं इजी वॉन्ग की। २० साल की इस लड़की ने विमन्स आईपीएल में धमाकेदार हैट्रिक सहित करिश्मा दिखाया है। दरअसल, विमेंस प्रीमियर लीग के खत्म होने से पहले एक सनसनीखेज रिकॉर्ड बन गया है। टूर्नामेंट के पहले सीजन के फाइनल से ठीक पहले मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इजी वॉन्ग ने इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड की इस पेसर ने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक जमाकर तहलका मचा दिया है। फाइनल में पहुंचने के लिए यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेल रही मुंबई इंडियंस के लिए इस युवा तेज गेंदबाज ने पारी के १३वें ओवर में यह कमाल किया और अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में हमेशा के लिए लिखवा दिया। वॉन्ग ने कुल मिलाकर अपने ४ ओवरों में सिर्फ १५ रन खर्च किए और ४ विकेट लेकर यूपी को मैच में वापसी से पूरी तरह रोक दिया। नीलामी में सिर्फ ३० लाख रुपए के बेस प्राइस पर मुंबई के खाते में आने वाली वॉन्ग इस टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने अभी तक ९ मैचों में १२ विकेट हासिल किए हैं। सिर्फ विकेट ही नहीं, बल्कि वह सबसे किफायती गेंदबाजों में शामिल हैं। उन्होंने २८.३ ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ ५.८९ के इकोनॉमी से रन खर्चे हैं।
जख्म पर नमक
बीसीसीआई ने जख्म पर नमक छिड़क दिया है। यह नमक जरूरी भी था, क्योंकि लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ी चिंता का विषय था। इसी साल अक्टूबर नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की टेंशन लगातार बढ़ती नजर आ रही है। एक के बाद एक कई खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं, जिस पर अब बीसीसीआई ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कड़ी चेतावनी दे दी है। बीसीसीआई ने चोटिल खिलाड़ियों पर सख्ती दिखाते हुए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) को कड़ी चेतावनी दे दी है। चर्चा है कि बीसीसीआई ने चोटिल खिलाड़ियों पर सख्ती अपनाते हुए एनसीए को कड़ी चेतावनी दी है। बीसीसीआई ने कहा है कि चोटिल खिलाड़ियों का इलाज बेहतर तरीके से किया जाए। बता दें कि जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ियों को लेकर बीसीसीआई ने यह चिंता जताई है। यह भी चर्चा है कि बाहर से कुछ स्पेशलिस्ट और डॉक्टर्स की टीम को भी बुलाने का सोच रहे हैं। साथ ही हम अब राज्य संघों के सभी फिजियोथेरेपिस्ट को भी भुगतान करेंगे और खिलाड़ियों की रिपोर्ट रखेंगे।
अफगानियों ने पाकिस्तानियों को धोया
क्रिकेट मैदान पर अफगानियों ने पाकिस्तानियों को बुरी तरह धो डाला। अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए यह बेहद खास है। टीम ने पाकिस्तान को पहले टी-२० मैच में मात दी। यह पहला मौका है, जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को किसी टी-२० मुकाबले में हराया। अपने स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेल रही पाकिस्तानी टीम संघर्ष करती नजर आई। टीम की शर्मनाक बल्लेबाजी के कारण अफगानिस्तान ने छह विकेट से यह मैच जीता और साथ ही सीरीज में १-० की बढ़त भी हासिल की। अफगानिस्तान की चुनौती पार नहीं कर सकी और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम केवल ९२ रन ही बना सकी। पाकिस्तान की हार का बड़ा कारण रहा उसकी खराब बल्लेबाजी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यह टीम ने २० ओवर में ९ विकेट खोकर केवल ९२ रन के स्कोर सरेंडर कर दिया। टीम के केवल चार ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।
पृथ्वी में बदलाव
पृथ्वी में बदलाव तो नित नए दिन हो रहा है। क्रिकेट के पृथ्वी में भी ऐसा देखने को मिल रहा है। जी हां, पृथ्वी शॉ पूरी तरह बदले हुए नजर आ रहे हैं। यह तो सब जानते हैं कि ऋषभ पंत के बिना ही दिल्ली की टीम चुनौती पेश करेगी और ऐसे में पृथ्वी शॉ गेंदबाजों की बोलती बंद करने के लिए तैयार हैं। शॉ इस सीजन बिल्कुल अलग ही नजर आ रहे हैं। फिटनेस से लेकर जोश तक में शॉ काफी बेहतरीन नजर आ रहे हैं। दिल्ली के कोच रिकी पॉन्टिंग का तो कहना है कि लीग का यह सीजन शॉ के लिए सबसे बड़ा साबित होने वाला है। इस बार असली पृथ्वी शॉ देखने को मिलेंगे। शॉ को टीम इंडिया का अगला स्टार माना जाता है, मगर वो इंटरनेशनल स्तर पर अभी तक सही से अपना दम दिखाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। उन्होंने टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया, मगर शॉ अभी तक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल २०२३ उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल सकता है। वैâपिटल्स के कोच पॉन्टिंग का भी कहना है कि शॉ शारीरिक रूप से जिस शेप में नजर आ रहे हैं, इससे पहले उन्होंने कभी भी ऐसे नहीं देखा।