अमिताभ श्रीवास्तव
क्या रोहित कप्तानी छोड़ेंगे?
आईपीएल सीजन के बीच में ही रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ सकते हैं। वैसे तो सुनील गावस्कर ने सीधे तौर पर रोहित को आराम की सलाह दी है मगर मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने कहा कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन से रेस्ट लेने के लिए नहीं कहा है। बाउचर ने हालांकि ये भी कहा कि अगर रोहित इसकी मांग करते हैं तो उस पर विचार किया जाएगा। रोहित पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने हाल में सुझाव दिया था कि रोहित को आईपीएल से कुछ समय के लिए विश्राम लेना चाहिए। बाउचर ने कहा, ‘नहीं मुझे नहीं लगता कि उन्हें विश्राम लेना चाहिए। इस पर फैसला करना मेरा काम नहीं है। निश्चित तौर पर हम चाहते हैं कि रोहित खेलते रहें क्योंकि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी और कप्तान हैं।’ बाउचर ने आगे कहा, ‘अगर यह रोहित के लिए अच्छा है और वे मेरे पास आकर कहते हैं कि उन्हें आराम चाहिए तो तब हम उस पर विचार जरूर करेंगे। उन्होंने अभी ऐसा नहीं किया है इसलिए अभी अगर वह खेलने के लिए उपलब्ध हैं तो वह टीम के लिए खेलेंगे।’
पंड्या की हॉटनेस
अब तक लड़कियों की हॉटनेस की चर्चा होती थी,मगर अब हार्दिक पंड्या के हॉटनेस की चर्चा है। इंडियन प्रीमियर लीग २०२३ में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या इस समय फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर वो शानदार कप्तानी कर रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें हार्दिक अपनी फिटनेस स्किल्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रहे हैं। पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और उसे पोस्ट करते हुए लिखा- रेसिंग द बार। वीडियो में हार्दिक पांड्या शर्टलेस होकर अपनी फिटनेस दिखाते नजर आ रहे हैं और एक लोहे का सरिया पकड़े उससे स्टंट कर रहे हैं। कभी इसे मोड़ते हुए तो कभी इसे कंधे पर रखकर स्टाइलिश पोज देते इस वीडियो में हार्दिक नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हार्दिक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और ६.५ लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने भी इस पर फायर इमोजी बनाई। वहीं फैंस उनसे दोबारा आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की मांग कर रहे हैं।
टेस्ट में वापसी करेंगे धोनी?
एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों ने उन्हें टेस्ट मैच चैंपियनशिप के फाइनल में वापसी करने को कहा है तो इस पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ठप्पा लगाते हुए कहा कि ऐसा हो सकता है। रवि शास्त्री ने एमएस धोनी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मार्गदर्शन वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा, `बिल्कुल हां, उसने बहुत सारे युवा विकेटकीपरों को दिखाया है कि किस तरह से विकेट कीपिंग की जाए खासतौर पर आईपीएल के जरिए। वह कभी भी रिकॉर्ड या स्टैट्स के लिए नहीं खेलता है। जब उसने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया था तो कोई भी उनके फैसले को बदल नहीं सकता था।’ शास्त्री ने आगे कहा, `एक बार जब धोनी अपना मन बना लेता है तो उसे कोई नहीं रोक सकता है। वह एक से डेढ़ साल आसानी से टेस्ट क्रिकेट खेल सकता था। वह १०० टेस्ट खेलकर बड़ी क्राउड के सामने, इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकता था। पर वह ऐसा नहीं चाहता था। उसने अपने अंदाज में अचानक हाथ खड़े कर लिए और संन्यास लिया और और नए खिलाड़ी को आने का मौका दिया।’
चले लात और घूंसे
लीजिए, आईपीएल में दर्शकों ने भी लात घूंसे चलाकर अपना प्रदर्शन इसके इतिहास में दर्ज करा दिया। दिल्ली और हैदराबाद के बीच एक रोचक मुकाबला राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मैच के दौरान स्टेडियम के स्टैंड्स में मौजूद दर्शकों के बीच भयानक लड़ाई हो गई। घूसे, लातें, बाल नोचना…यह सब देखने को मिला। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि ३-४ युवक एक दूसरे को जमकर मार रहे हैं। हालांकि किस वजह से लड़ाई हुई अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ अपनी हार का सिलसिला खत्म किया है। एसआरएच इससे पहले लगातार दिल्ली से पांच मुकाबले हारी थी। लेकिन इस बार उन्होंने दिल्ली को उन्हीं के घर में घुसकर हराया है। सनराइजर्स यह मैच ९ रन से जीता। अब यह भी कहा जा रहा कि दोनों टीमों के प्रशंसको के मध्य यह लड़ाई थी।
(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)