मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : बेन का बैग गायब

आउट ऑफ पैवेलियन : बेन का बैग गायब

अमिताभ श्रीवास्तव
आदमी कितना भी अमीर क्यों न हो, उसकी कोई चीज चोरी हो जाए तो वह बौखला उठता है। ऐसे में उसके मुंह से बद्दुआ भी निकलती है। अब देखिए न इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी बेन स्टोक्स का किसी ने बैग गायब कर दिया। वो बौखला उठे और बद्दुआ देने लगे। इंग्लैंड की टीम अभी बांग्लादेश में टी-२० सीरीज खेल रही है। लेकिन टेस्ट टीम के कप्तान बने स्टोक्स इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड लौट गए हैं। इस बीच लंदन के किंग्स क्रॉस ट्रेन स्टेशन से बेन स्टोक्स का कपड़ों से भरा बैग चोरी हो गया। इस घटना के बाद वह आगबबूला हो गए। स्टोक्स ने अपने फॉलोअर्स को घटना के बारे में बताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और वह पूरी घटना को लेकर गुस्से में दिखे। बेन स्टोक्स ने ट्विटर अपने बैग चोरी होने के बारे में लिखा, ‘जिसने भी किंग्स क्रॉस ट्रेन स्टेशन पर मेरा बैग चुराया है। मुझे है कि मेरे कपड़े तुम्हें बड़े होंगे। इसके बाद उन्होंने कुछ स्टार लगाए और फिर गुस्से में लाल वाली इमोजी भी लगाई।’

लय भारी
यह लय यदि बरकरार रहे तो भारी होना तय है। हिंदुस्थानी हॉकी ने पहले जर्मनी तो अब ऑस्ट्रेलिया को पीटा। मगर होता अक्सर यह है कि हम अपनी इस जीत की लय को बरकरार नहीं रख पाते। एक सशक्त टीम वही होती है, जो अपनी जीतो की लय को कायम रखते हुए दुनिया में पताका फहराती रहे। जैसा अमूमन जर्मनी, ऑस्ट्रेलियाई या बेल्जियम की टीमें करती हैं। इक्का-दुक्का हार से कोई फर्क नहीं पड़ता िंकतु लगातार जीतें ही सर्वश्रेष्ठ बनाती हैं। हिंदुस्थानी टीम ऐसा कर सकती है। क्योंकि उसमे पूरी संभावनाएं हैं। इधर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भी लय हासिल करते हुए एफआईएच प्रो-लीग हॉकी के रोमांचक मुकाबले में हैट्रिक गोल कर देश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ५-४ की यादगार जीत दिलाई। हरमनप्रीत ने मैच के १३वें, १४वें और ५५वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की। टीम इंडिया के लिए दो अन्य गोल जुगराज सिंह (१७वां मिनट) और कार्ति सेल्वम (२५वां मिनट) ने किए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेल्ट्ज जोशुआ (दूसरा मिनट), विलॉट क्य (४२वां मिनट), स्टेंस बेन (५२ वां मिनट), जाल्स्की अरन (५६ वां मिनट) ने गोल दागे।
ऐसी जीतें अभी और चाहिए।

बाबर काल खत्म
इसकी पूरी रणनीति बन गई है कि बाबर काल खत्म हो रहा है। बात पाकिस्तानी क्रिकेट की है, जहां बाबर आजम को भनक तक नहीं है कि उनके पीछे शाहीन अफरीदी को टीम की कमान सौंपी जानेवाली है। बाबर ने अफरीदी की कप्तानी पर तो नहीं मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आपत्ति जताई है कि उन्हें खबर तो कोई करे। जी हां, पाकिस्तान में कप्तानी को लेकर भूचाल मचा है। ऐसी खबर है कि बाबर आजम अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं होंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट सीरीज से पीसीबी शाहीन शाह अफरीदी को कप्तानी सौंप सकती है। इस बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी और शाहीन शाह अफरीदी के बीच फोन पर बात भी हो चुकी है। शाहीन इस वक्त पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की कमान संभाल रहे हैं, जो कि टूर्नामेंट की टेबल टॉपर है। फोन पर बात के बाद अफरीदी ने हां कह दी है और बाबर को आराम के बहाने चलता किया जाएगा।

वनडे में शास्त्रीजी की टांग
वन डे मैचों के मामले में शास्त्रीजी ने टांग अड़ाई है। दरअसल, उनकी यह टांग क्रिकेट के रोमांच और वन डे के सुखद भविष्य के लिए है। इसलिए इसकी आलोचना नहीं की जा सकती। दरअसल, देश में होने वाले वनडे विश्व कप में सात महीने से भी कम समय रह गया है और देश की क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इस टूर्नामेंट को नयापन देने के लिए आईसीसी टूर्नामेंट के भविष्य के चरणों को ४०-४० ओवर का कर देना चाहिए। शास्त्रीजी ने कहा, ‘वनडे क्रिकेट को बचाए रखने के लिए इसे भविष्य में घटाकर ४०-४० ओवर का कर देना चाहिए।’ रवि शास्त्री का तर्क कोई कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब हमने १९८३ में विश्व कप जीता था तो यह ६० ओवर का मैच हुआ करता था। फिर लोगों का आकर्षण इसके प्रति कम होता गया तो यह ५० ओवर का बन गया। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है, जब इसे ४०-४० ओवर का कर देना चाहिए। समय के साथ बदलना जरूरी है, प्रारूप को घटाना चाहिए।’

 

अन्य समाचार