मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : पहेली बन गए बुमराह

आउट ऑफ पैवेलियन : पहेली बन गए बुमराह

अमिताभ श्रीवास्तव
यह भी दिलचस्प है कि जसप्रीत बुमराह एक पहेली बन चुके हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट इन दिनों हर किसी के लिए पहेली बनी हुई है। बीते छह महीनों से इंजरी के कारण वो टीम से बाहर हैं। हर सीरीज के साथ पैंâस उम्मीद करते हैं कि अब बुमराह की वापसी होगी लेकिन होता कुछ और ही है। बुमराह की इंजरी पर इतना सस्पेंस बनाया जा रहा है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी उससे अनजान हैं। बीसीसीआई किसी को भी बुमराह की इंजरी पर अपडेट नहीं दे रहा है। जसप्रीत बुमराह पिछली बार २५ सितंबर २०२२ को मैदान पर उतरे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी-२० मैच के बाद खबरें आर्इं कि बुमराह को स्ट्रेस प्रैâक्चर हो गया है और अब अगली सीरीज में नहीं खेलेंगे। इस साल िंहदुस्थान के घरेलू सीजन में उनकी वापसी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, तब से अब तक इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आई हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई ने कुछ भी नहीं कहा।

विदेशी तीन तिलंगे
इस बार आईपीएल में तीन कप्तान विदेशी हैं। ३१ मार्च से शुरू हो रहे १० टीमों के मध्य भिड़ंत में तीन टीमें विदेशी हाथों में होंगी। दिल्ली वैâपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत चोट के चलते पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में टीम ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को इस सीजन के लिए अपना कप्तान घोषित किया है। वार्नर की कप्तानी में २०१६ में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। उधर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी विराट कोहली नहीं बल्कि साउथ अप्रâीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस करते नजर आएंगे। डु प्लेसिस ने पिछले सीजन भी आरसीबी की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही थी। तो तीसरे विदेशी कप्तान होंगे एडन मार्करम जो इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन केन विलियमसन ने टीम की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में टीम ने १४ में से ८ मुकाबले हारे थे जबकि ६ मैच में जीत मिली थी। इस साल एडन मार्करम टीम की कप्तानी करेंगे।

आया-आया बेन आया
चेन्नई खुश है। पलक पावड़े बिछाए गए थे उसके लिए। जी हां, धोनी को जिस खिलाड़ी पर पूरा भरोसा है वो आ गया है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे में एंट्री हो चुकी है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स और मोइन अली की फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि इंग्लैंड के ये दोनों ऑलराउंडर टीम से जुड़ चुके हैं। बेन स्टोक्स के लिए धोनी की टीम ने आईपीएल २०२३ ऑक्शन में अपनी तिजोरी खोल दी थी। स्टोक्स को धोनी एंड कंपनी ने १६.२५ करोड़ में खरीदा है। ये रकम साफतौर पर एक बड़ा सबूत है कि धोनी इस खिलाड़ी के खेल से कितना प्यार करते हैं। धोनी और बेन स्टोक्स आईपीएल में पहले भी एक साथ खेल चुके हैं। आईपीएल २०१७ में ये दोनों खिलाड़ी राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेले थे। कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में थी और धोनी-स्टोक्स इस टीम के बड़े मैच विनर्स में से एक थे।

पाकिस्तान को अंगूठा
एशिया कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़े तेवर दिखा रहा था। बड़े-बड़े बोल बोल रहा था मगर उसे उसकी औकात दिखा दी है। टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी खेलने। मैच होगा तो बाहर किसी अन्य देश में होगा। अब तक गला फाड़कर चिल्ला रहा था पाकिस्तान कि ‘एशिया कप तो पाकिस्तान में ही होगा, टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आई तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने हिंदुस्थान नहीं जाएंगे’, लेकिन पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकल गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरेंडर करते हुए ये कह दिया कि िंहदुस्थान को पाकिस्तान आने की जरूरत नहीं उसके मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर ही होंगे। लेकिन यहां सवाल ये है कि एशिया कप का फाइनल कहां होगा? इस सवाल का जवाब पाकिस्तान के लिए गले की हड्डी बन सकता है क्योंकि अगर टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई तो पीसीबी की भारी बेइज्जती तय है।

(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)

अन्य समाचार