मुख्यपृष्ठस्तंभआउट ऑफ पवेलियन : पकड़ी गई चीन की पनडुब्बी, खुला रहस्य

आउट ऑफ पवेलियन : पकड़ी गई चीन की पनडुब्बी, खुला रहस्य

अमिताभ श्रीवास्तव

अपनी काली करतूतों से एक बार फिर चीन सुर्खियों में है। जब उसके द्वारा समुद्र में उतारी गई दुनिया की सबसे बड़ी पनडुब्बी को सैटेलाइट ने पकड़ लिया। नए उपग्रह चित्रों में एक विशालकाय चीनी पनडुब्बी देखी गई है और इससे चीन के गुप्त उद्देश्य पर चिंता व्यक्त की जाने लगी है। संदिग्ध ड्रोन पनडुब्बी जो विश्व की सबसे बड़ी पनडुब्बी हो सकती है को उपग्रहों द्वारा दक्षिणी चीन के गुआंगझोउ शिपयार्ड में देखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पनडुब्बी शिपयार्ड में एक तैरती हुई गोदी में थी, जहां चीन तेजी से आक्रमणकारी जहाजों का निर्माण कर रहा है। प्रसिद्ध नौसेना विशेषज्ञ एचआई सटन ने बताया कि इसकी लंबाई लगभग १४८ फीट और चौड़ाई १५ फीट है। नई पनडुब्बी की डिजाइन के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी। ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें कोई पाल नहीं है तथा बड़े एक्स आकार के पतवार हैं, जो इसे आधुनिक रूप देते हैं। माना जा रहा है कि यह नई पनडुब्बी २०१९ में शंघाई के जियांगन शिपयार्ड में लॉन्च की गई दुनिया की पहली बिना पाल वाली पनडुब्बी के प्रोटोटाइप पर आधारित होगी। हालांकि, वह पनडुब्बी बिना किसी टारपीडो ट्यूब या सोनार के प्रायोगिक प्रतीत हुई थी, लेकिन यह संभव है कि नई बिना पाल वाली पनडुब्बी प्रोटोटाइप का ही रीमेक हो।

प्रोफेसर और एआई के
बीच जंग का सच
दुनिया जब एआई के भरोसे हो गई है, तो ऐसे में उसे खुली चुनौती भी मिली है। फिजिक्स के प्रोफेसर ने उसके खिलाफ जंग छेड़ दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जो फिजिक्स के जाने-माने प्रोफेसर हैं और इनका नाम है हरीश चंद्र वर्मा (एचसी वर्मा)। वीडियो में प्रोफेसर एचसी वर्मा कहते हैं कि ‘एआई तो कुछ भी कर सकता है। मैं तो चुनौती देता हूं एआई को। मैं जो क्वेश्चन सेट करता हूं इम्तिहान में, एआई उसका सॉल्यूशन करके दिखा दे हमें। जैसा कि हमने आपको बताया कि प्रोफेसर एचसी वर्मा फिजिक्स के जाने-माने प्रोफेसर हैं। उन्होंने फिजिक्स से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए हैं। उन्होंने फिजिक्स की मशहूर किताब कंसेप्ट ऑफ फिजिक्स (वॉल्यूम १ और २) लिखी है। उनकी यह किताब फिजिक्स के स्टूडेंट्स खासतौर पर आईआईटी की तैयारी करनेवाले छात्रों के बीच काफी पॉपुलर है। प्रोफेसर एचसी वर्मा का जन्म बिहार के दरभंगा में हुआ। शुरुआती पढ़ाई-लिखाई के बाद उन्होंने पटना साइंस कॉलेज से बीएससी किया। इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से एमएससी और पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। खास बात यह है कि जिन कॉलेजों से उन्होंने पढ़ाई की, वहीं बाद में उन्होंने पढ़ाया भी।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार