अमिताभ श्रीवास्तव
बाप-बेटे की ट्यूनिंग केवल मस्ती के लिए नहीं, बल्कि ट्यूशन के लिए भी होती है। बात कर रहे हैं हार्दिक पंड्या और उनके बेटे के बीच की। आईपीएल के बिजी शेड्यूल से समय निकालकर वह अपनी डैडी की ड्यूटी भी निभाते नजर आ रहे हैं और अपने बेटे को ट्यूशन क्लासेस दे रहे हैं। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे को पिक्चर बुक में से जानवरों के नाम पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘हर दिन सीखना और बढ़ना…’ हार्दिक का बेटा अगस्त्य भी बड़े प्यार से पापा के साथ पढ़ता हुआ नजर आ रहा है और सारे जानवरों के नाम एकदम सही बता रहा है। सोशल मीडिया पर हार्दिक और उनके बेटे का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और महज १ घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि डैडी आपके लिए दोबारा ट्रॉफी भी लाने वाले हैं। एक अन्य यूजर ने हार्दिक के इस प्यारे वीडियो पर कमेंट किया और लिखा है कि एक कर्ज जो हरदम सवार रहता है, वो पिता का प्यार है जो सब पर उधार रहता है।
दर्शक दीर्घा में बूढ़ा धोनी
अब इसे क्या कहेंगे कि एक धोनी मैदान पर खेल रहा तो दूसरा दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच देख रहा वो भी बूढ़ा धोनी। जी हां, ये एक सच्चाई है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हू-बहू धोनी की तरह दिखने वाला शख्स नजर आ रहा है और लोग इसे देखकर भविष्य का धोनी बता रहे हैं। ट्विटर पर फन की नाम से बने पेज पर आईपीएल २०२३ का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसे पोस्ट करते हुए लिखा है धोनी २०४० से, जब वह मैच देख रहे होंगे। दरअसल, वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप देखेंगे कि स्टैंड्स में एक शख्स बैठा नजर आ रहा है। सीएसके की जर्सी पहने ये शख्स हू-बहू एमएस धोनी की तरह लग रहे हैं। बस फर्क सिर्फ इतना है कि उनकी दाढ़ी सफेद हो चुकी है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि यह २०४० के महेंद्र सिंह धोनी हैं। यह वीडियो चेन्नई और मुंबई के बीच हुए मैच के दौरान का है, जिसमें धोनी की कप्तानी वाली टीम ने जीत दर्ज की थी।
कब लौटेंगे राहुल?
वैसे तो चोटिल होने के बाद केएल राहुल का न केवल आईपीएल सफर थम गया बल्कि टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो गए। घुटने की सर्जरी तो हो गई मगर अब कब टीम में लौटेंगे राहुल, यह सवाल है। लौट पाएंगे भी या नहीं? राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऑपरेशन की जानकारी देते हुए लिखा, ‘मेरा अभी-अभी ऑपरेशन हुआ है जो सफल रहा। उन्होंने कहा, ‘अब मैं आधिकारिक रूप से चोट से उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहा हूं। मैं पूरी तरह फिट होने और मैदान पर वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’ राहुल ने साल के आखिर में होने वाले एशिया कप और वनडे विश्वकप में वापसी करने को अपना लक्ष्य बनाया है। मगर क्या वो लौट भी पाएंगे? क्योंकि युवा खिलाड़ियों का लगातार दस्तक देना और इसमें भी कुछ बेमिसाल खिलाड़ी हैं जो राहुल के लिए दिक्कत दे सकते हैं। चर्चा है कि राहुल की वापसी अब तभी संभव है जब वो केवल लाजवाब प्रदर्शन दिखा सकें।
(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)