अमिताभ श्रीवास्तव
सोशल मीडिया हो या ऑन लाइन हर जगह यौन शोषण की खबरें आती हैं। युवतियां ही नहीं, बल्कि पुलिस प्रशासन भी इससे परेशान है। डीपफेक नामक कार्य इन दिनों तेजी से पैâलने लगा है। जितना उन्नत साइंस हो रहा उतनी ही विकृतियां भी पसर रही हैं। इसी के खिलाफ आईएमए सेलिब्रिटी विजेता विकी पैटीसन ने चैनल-४ के लिए एक डॉक्यूमेंट्री के हिस्से के रूप में अपना ‘सेक्स टेप’ लीक कर दिया है। यह यौन शोषण के खिलाफ उसकी एक तरह से जंग भी है। पूर्व जियोर्डी शोर स्टार ने वयस्क अभिनेताओं के साथ मिलकर अपनी छवि के साथ असली डीपफेक पोर्न का निर्माण किया और इसे इस सप्ताह के अंत में ट्विटर पर अपलोड कर दिया। यह एक साहसिक कदम था। इसमें विक्की को पहले ब्रा पहनकर और फिर टॉपलेस होकर सेक्स करते हुए दिखाया गया है। दरअसल, ३७ वर्षीय इस नवविवाहित स्टार ने छवि-आधारित दुर्व्यवहार के प्रभाव को पूरी तरह से समझने के लिए चौंकाने वाला कार्य किया। उन्होंने कहा, ‘मैं महिलाओं के मुद्दों को लेकर बेहद भावुक हूं और मैं इस बात से परेशान हूं कि डीपफेक पोर्न की समस्या कितनी व्यापक होती जा रही है।’ डॉक्यूमेंट्री के हिस्से के रूप में मैंने अपना स्वयं का डीपफेक सेक्स टेप ऑनलाइन जारी करने का चुनौतीपूर्ण निर्णय लिया है, जिसे मैंने अभिनेताओं के साथ निर्देशित और निर्मित किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रक्रिया शुरू से अंत तक पूरी तरह से सहमतिपूर्ण हो।
सेफ्टी में सेंध
हाल ही में सैफ अली खान के साथ हुआ मामला सिर्फ यहां की समस्या नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा ही मामला देखने को मिला है। अब देखिए न, दुनिया की मशहूर गायिका दुआ लिपा उस समय भयभीत हो गर्इं जब प्रशंसक उनके होटल में घुस आए और उनके शयन कक्ष के दरवाजे के बाहर उनका इंतजार करने लगे। न्यू रूल्स स्टार इस घुसपैठ से स्तब्ध रह गर्इं, जिसके कारण उनकी सुरक्षा की समीक्षा की गई। २९ वर्षीय दुआ एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए दक्षिण अमेरिका जाने के बाद चिली के सैंटियागो स्थित पांच सितारा होटल रिट्ज-कार्लटन में ठहरी हुई थीं। सेल्फी लेने के शौकीन लोग उसके शयन कक्ष के दरवाजे के बाहर तक पहुंच गए और कुछ लोग लिफ्ट के पास उसका इंतजार कर रहे थे। एक सूत्र ने कहा, ‘जब वह यहां पहुंची तो वहां अफरा-तफरी मच गई और प्रशंसक उन्हें देखने के लिए बेताब थे।’ सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त जांच करनी पड़ी। लिफ्ट के पास और भी प्रशंसक उनका इंतजार कर रहे थे। यह सब देखकर दुआ स्तब्ध रह गर्इं। हालांकि, दुआ ने कहा कि वह अपने होटल के अंदर तस्वीरें नहीं लेंगी। अभी पिछले वर्ष ही बर्मिंघम में एक टिकटॉक चाहने वाले ने उनके रिहर्सल स्थल में घुसपैठ की थी, जिसके बाद उन्हें ग्लासटनबरी के लिए रिहर्सल रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा था। दुआ मार्च में मंच पर वापस आएंगी, जब वह अपने तीसरे एलबम रेडिकल ऑप्टिमिज्म के समर्थन में अपने विशाल स्टेडियम दौरे के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगी।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)