मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : नए लुक में धोनी

आउट ऑफ पैवेलियन : नए लुक में धोनी

  • अमिताभ श्रीवास्तव

नए लुक में धोनी
क्रिकेटरों में या कहें धोनी जैसे खिलाड़ियो में अपने नए-नए लुक में नए-नए टूर्नामेंट खेलना जैसे फैशन हो गया है। हां, फैशन तो है ही। अब देखिए न, धोनी को हर बार आप किसी नए अंदाज में देखेंगे। ४२ साल के हो चुके हैं धोनी, मगर अपने हेयरस्टाइल के लिए वो काफी मशहूर रहते हैं। कभी लंबे-लंबे बालों में नजर आने वाले धोनी ने अपने लुक्स में कई बार बदलाव किए हैं। जब वह टीम इंडिया में आए थे, तब उनके बाल काफी लंबे थे फिर २००७ के टी-२० वर्ल्डकप में वह उसी स्टाइल के साथ खेले लेकिन बाद में उन्होंने इसे ट्रिम कराया। जब उन्होंने २०११ का वर्ल्डकप जीता, तब उन्होंने बालों को बहुत छोटा करा लिया था। आईपीएल में भी उनके लुक्स और हेयरस्टाइल काफी बदले-बदले दिखे हैं। अब आईपीएल के १६वें सीजन में भी धोनी बदले लुक्स के साथ नजर आ रहे हैं। उनका नया हेयरस्टाइल थोड़ा फंकी है। उन्होंने बालों को कलर कराया है, जिसे देखने के बाद उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना भी बेहद मुश्किल है।

बकवास करता पाकिस्तान
पाकिस्तान मानसिक दिवालिएपन से भी गुजर रहा है। हर फिल्ड में वो मुंह की खा रहा है। इसके बावजूद बकवास करने से बाज नहीं आ रहा है। अब देखिए न, उसे उसकी औकात बराबर दिखाई जाती रही है फिर भी वो उचक कर अपना मुंह काला कराने से पीछे नहीं हटता है। एशिया कप में हिंदुस्थान नहीं खेलेगा पाकिस्तान जाकर और मैच न्यूट्रल जगह पर होंगे। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने कह दिया कि वो भी हिंदुस्थान विश्वकप खेलने नहीं आ रहा है। मैच श्रीलंका या बांग्लादेश में करवाए जाएंगे। जब बीसीसीआई से यह पूछा गया तो पता चला कि आईसीसी ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में हिंदुुस्थान आईसीसी वनडे वर्ल्डकप की मेजबानी करेगा। वर्ल्डकप में पाकिस्तान के सभी मैच हिंदुस्थान में ही होंगे। चर्चा है कि वर्ल्डकप में पाकिस्तान के मैच हिंदुस्थान के अलावा किसी और देश में कराने को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। पता चला है कि आईसीसी के बैठक में अभी इस पर विचार नहीं किया गया है, क्योंकि वर्ल्डकप की मेजबानी हिंदुस्थान को सौंपी गई है। साथ ही हिंदुुस्थान की ओर से अब तक पाकिस्तान के मैच कहीं और कराए जाने को लेकर किसी ने रिक्वेस्ट नहीं की है।

नहीं खेलेगा अंग्रेज
आईपीएल का मेला सज चुका है, मगर टीमें अभी भी किसी न किसी कारण उलझनों में फंसी हैं। अब देखिए न, पंजाब किंग्स इस सीजन का अपना पहला मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहाली में खेलेगी। इस मैच से पहले शिखर धवन की अगुआई वाली पंजाब को बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन उपलब्ध नहीं होंगे। लिविंगस्टोन को अब तक इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड से अनुमति नहीं मिली है। चोट से उबर रहे लिविंगस्टोन पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। लिविंगस्टोन १ अप्रैल तक मोहाली नहीं पहुंच पाएंगे। खेल जगत में चर्चा है कि २९ वर्षीय क्रिकेटर, जो दुबई के ऑफ सीजन दौरे पर थे, अगले सप्ताह हिंदुुस्थान पहुंचेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह राजस्थान के खिलाफ अपने दूसरे मैच ५ अप्रैल से पहले हिंदुुस्थान आ जाएंगे। लिविंगस्टोन ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में अपने अभ्यास सत्र की एक तस्वीर पोस्ट की। लिविंगस्टोन, जो अपनी हरफनमौला क्षमताओं के लिए किंग्स टीम के एक प्रमुख सदस्य हैं, ने पाकिस्तान में अपने टेस्ट डेब्यू पर घुटने की चोट के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। उनकी अनुपस्थिति से कोच ट्रेवर बेलिस और कप्तान धवन की मुश्किलें बढ़ जाएंगी, क्योंकि टीम पहले से ही विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बिना मैदान में उतरेगी, जो सीजन से बाहर हो गए हैं।

दिल्ली की नई दीवार
अब तक दिल्ली की दीवार ऋषभ पंत को कहते थे। उनकी जगह भर पाना दिल्ली टीम के लिए कठिन हो रहा है, मगर अब एक नए विकेटकीपर को चुना जा सकता है। दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल ऋषभ पंत की जगह बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को टीम में चुना है। पोरेल को साइन करने की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है लेकिन यह चयन दिल्ली में लगे एक सप्ताह के कैंप में हुए अभ्यास मैचों से हुआ है। पोरेल के साथ शेल्डन जैक्सन, लवनिथ सिसोदिया और विवेक सिंह को मैच का अभ्यास कराया गया था, जिसमें दिल्ली के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली और प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग की उन पर पिछले एक सप्ताह से नजर थी। दिल्ली ने पोरेल के बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट सीजन में उनके प्रदर्शन को देखते हुए लिया है। पोरेल के अभी भी बैकअप विकेटकीपर होने की संभावना है, क्योंकि फ्रेंचाइजी सरफराज खान को इस रोल के लिए आजमा रही है। पिछले तीन सीजन से सरफराज घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं।

(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)

अन्य समाचार