मुख्यपृष्ठखेल आउट ऑफ पैवेलियन : डीके संन्यास लो, संन्यास लो!

 आउट ऑफ पैवेलियन : डीके संन्यास लो, संन्यास लो!

अब ये आवाज उठने लगी है जबकि पिछले आईपीएल तक टीम में वापसी के लिए आवाज थी। टीम में वापसी भी हुई थी। मगर अब क्या उठनेवाली यह आवाज भी सच साबित होगी? हो सकती है। बात ३७ साल के दिनेश कार्तिक की हो रही है। डीके को अब पैंâस आईपीएल से बाहर चाहते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक की लचर बल्लेबाजी और सुस्त विकेटकीपिंग देखने को मिली है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक ८ गेंदों में सिर्फ ९ रन बनाकर चलते बने और इसके अलावा उन्होंने अपनी खराब विकेटकीपिंग से बाई के ४ रन अतिरिक्त भी दे दिए। आरसीएबी के पैंâस सोशल मीडिया पर बुरी तरह भड़के हैं। पैंâस ने सोशल मीडिया पर सरेआम दिनेश कार्तिक के संन्यास की मांग उठाई है। इस मैच में केकेआर ने आरसीएबी को बुरी तरह हराया है। डीके फिर फेल हुए हैं और यही देखते हुए उन्हें हटाए जाने की आवाज उठने लगी है।

फिसड्डी बल्लेबाज
शून्य पर आउट होने के मामले में अब इस बल्लेबाज का कोई तोड़ नहीं है। लगता है यह जीरो पर आउट होने के लिए ही खेलता है। जी हां, इस बल्लेबाज का नाम है मनदीप सिंह। मनदीप सिंह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह १५ वीं बार है जब मंदीप सिंह शून्य के स्कोर पर आउट होकर पैवेलियन लौटे हैं। इस मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ा है। दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा आईपीएल में १४-१४ बार शून्य पर आउट हुए हैं। मंदीप सिंह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। मंदीप सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज डेविड विले ने बोल्ड करते हुए शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया था। इतिहास के दस बल्लेबाजों में पहले नंबर पर बन गए हैं मनदीप सिंह। उनके पीछे हैं रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक १४-१४ बार तो पीयूष चावला, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू १३-१३ बार तो राशिद खान और सुनील नरेन – १२ -१२ बार आउट हुए।

फीफा के एक नंबरी
लियोनल मैसी का ही कमाल रहा जो वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना छह साल के बाद पहली बार फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने में कामयाब हो गया है। वहीं िंहदुस्थान पांच पायदान ऊपर चढ़कर १०१वें स्थान पर पहुंच गया है। अर्जेंटीना ने पिछले महीने दो प्रâेंडली मैचों में जीत दर्ज की थी, जिससे वह ब्राजील को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंचने में सफल रहा। ब्राजील को मोरक्को से १-२ से हार का सामना करना पड़ा था जिससे वह तीसरे स्थान पर खिसक गया। पिछले महीने पनामा (२-०) और कुराकाओ (७-०) के खिलाफ जीत ने अर्जेंटीना को ब्राजील से आगे निकलने में मदद की। ब्राजील को मोरक्को के खिलाफ १-२ की हार का नुकसान उठाना पड़ा और वह तीसरे स्थान पर खिसक गया। यह इस साल का पहला रैंकिंग चार्ट है। पिछला २२ दिसंबर को आया था, जिसमें वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भी अर्जेंटीना टॉप पर नहीं पहुंच पाया था। वर्ल्ड कप २०२२ के फाइनल में अर्जेंटीना से हारने वाला प्रâांस एक पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

आईएपील में कोरोना का भय
लीजिए एकबार फिर कोरोना सिर उठाने लगा है। कोरोना का खतरा इंडियन प्रीमियर लीग के १६वें सीजन पर मंडराने लगा है। इसका मुख्य कारण यह है कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में कोविड-१९ से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इन बढ़ते मामले को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल के सभी प्रâेंचाइजी, कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों को सख्त हिदायत दी है और सभी को ज्यादा से ज्यादा सतर्क और सावधान रहने को कहा है, ताकि टूर्नामेंट पर कोई असर न पड़े। बताया जा रहा है कि आईपीएल में इस वायरस को रोकने के लिए सभी लोगों से ज्यादा सतर्कता और सावधानी बरतने को कहा है। खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और प्रâेंचाइजी को कोविड-१९ का पालन करने का निर्देश दे दिया गया है। कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनका हेल्थ सर्वोपरि है। सरकार की तरफ से जो भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, उनका अक्षरश: पालन किया जाएगा। किसी भी हाल में कोई ढील नहीं दी जाएगी। बीसीसीआई की टीम भी स्थिति का जायजा ले रही है और जहां तक कोरोना वायरस तो हम सभी को समय-समय पर ट्रैक कर रहे हैं।

अन्य समाचार