मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : उसे काटने की बीमारी है क्या?

आउट ऑफ पवेलियन : उसे काटने की बीमारी है क्या?

अमिताभ श्रीवास्तव

फुटबॉल के इतिहास में खिलाड़ियों को काटनेवाला सुपरस्टार लुइस सुआरेज एक बार फिर चर्चा में है। उसने फिर एक खिलाड़ी को काटने की कोशिश की, मगर जब उसने देखा कि वो तो अपनी ही टीम का खिलाड़ी है तो दूर हट गया। लोगों का कहना है कि उसे काटने की बीमारी है क्या? यह घटना तब घटी जब इंटर मियामी का सामना कॉनकाकफ चैंपियंस कप क्वॉर्टर फाइनल के दूसरे चरण में एमएलएस प्रतिद्वंद्वी एलएएफसी से हो रहा था। जब लियोनेल मेस्सी एंड कंपनी ने घरेलू मैदान पर ३-१ की जीत हासिल की तो तनाव बढ़ गया, दोनों पक्षों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। मैदान के मध्य में दोनों टीमों के खिलाड़ी भिड़ गए, जिसमें सुआरेज भी थे। जब लिवरपूल और बार्सिलोना के पूर्व स्टार खिलाड़ी की शर्ट का कॉलर खींचा गया तो सुआरेज गुस्से में घूमा और पीछे से आए एक खिलाड़ी के हाथ पर काटने का प्रयास करने लगा। मगर जैसे ही उसने देखा कि वो तो अपना ही खिलाड़ी जोर्डी अल्बा है तो हट गया। सुआरेज ने इसके पहले २०१४ में इटली पर उरुग्वे की विश्व कप जीत के दौरान जॉर्जियो चिएलिनी को चबा लिया था।
और एक साल पहले, सुआरेज ने लिवरपूल के लिए खेलते समय चेल्सी के ब्रानिस्लाव इवानोविच को काट लिया था। इसके परिणामस्वरूप उन पर फुटबॉल संघ की ओर से १० मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया, जबकि चिएलिनी को काटने के कारण उन्हें २१ महीने के दौरान नौ अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया था। अब फिर वो काटने लगा है।
नाबालिग हत्यारा
ट्रंप भी लिस्ट में
यूं अमेरिकी मानसिकता में हिंसा, विक्षिप्तता भरी हुई है और यह इस बात से साबित हो जाता है कि वहां के बच्चों के लिए मर्डर करना जैसे एक खेल है। चलिए खेल की बात मान ली जाए, मगर यह खेल यदि देश के राष्ट्रपति की हत्या वाली प्लानिंग हो तब और वो भी केवल १७ साल की उम्र में। जी हां, इस हत्याकांड ने दुनिया को चौंका दिया है। मामला सनसनीखेज है। अमेरिकी पुलिस ने विस्कॉन्सिन से एक १७ साल के युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर अपने माता-पिता के कत्ल का आरोप है। युवक का नाम निकिता वैâसाप है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने की साजिश रच रहा था। हालांकि, इसके लिए उसे पैसों की सख्त जरूरत थी, ऐसे में उसने अपने माता-पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। निकिता के पास कुछ लिखित दस्तावेज और मैसेज मिले हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हत्या की साजिश रचे जाने के संकेत मिले हैं। अमेरिका की वाउकेशा काउंटी कोर्ट के अनुसार, निकिता पर १-२ नहीं, बल्कि कुल ९ आरोप लगे हैं। उसने अपने माता-पिता की हत्या करके उनके शवों को छिपा दिया। इसके अलावा निकिता ने तीन बार ट्रंप को मारने की साजिश रची। इसके लिए उसने बाकायदा पूरी प्लानिंग बनाई और भारी तबाही मचाने वाले हथियारों का इस्तेमाल करने की कोशिश की। पुलिस को निकिता के फोन में हिटलर की नाजी विचारधारा से प्रेरित एक नेटवर्क ‘द ऑर्डर ऑफ नाइन एंगल्स’ के सबूत मिले। जांच में सामने आया कि निकिता बम बनाने का तरीका सीख रहा था, जिससे ट्रंप की हत्या की जा सके। इसके अलावा उसके पास से आतंकवादी हमलों से जुड़ा एक लेटर और कुछ तस्वीरें भी बरामद की गई हैं।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार

इंसानियत

प्यार