मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : डक प्रेमी बटलर

आउट ऑफ पैवेलियन : डक प्रेमी बटलर

अमिताभ श्रीवास्तव

अब इस डक को कोई बतख न समझ ले। यह क्रिकेट का डक है और कोई इससे प्रेम नहीं करना चाहता मगर जब बार-बार डक का नाम आए तो उसका प्रेमी ही माना जाएगा न जैसा कि जोस बटलर के साथ हो रहा है। अब देखिए न पंजाब के खिलाफ मैच में जोस बटलर एक बार फिर शून्य पर आउट हुए। यह लगातार तीसरी बार बटलर शून्य पर आउट हुए हैं। इस सीजन जोस बटलर के साथ गुगली हो गई है। दरअसल, आईपीएल २०२३ से पहले बटलर के नाम पिछली ८५ पारियों में केवल एक दफा शून्य पर आउट हुए थे, लेकिन आखिरी १० आईपीएल पारी में बटलर ५ बार डक पर आउट हो चुके हैं। इसके साथ ही जोस बटलर ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईपीएल इतिहास में बटलर इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो आईपीएल के एक सीजन में ५ या उससे ज्यादा दफा ‘डक’ पर आउट हुए हों। जोस बटलर का आईपीएल के इस सीजन में ५ बार शून्य पर आउट होना, विश्व क्रिकेट को भी हैरान कर रहा है। बटलर के खराब फॉर्म ने राजस्थान के लिए इस सीजन में बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

मेरे भाई को पैसा नहीं मिला
किसी को खरीदा जाए और उसे पैसा न मिले तो यह बड़ी नाइंसाफी है। गुहार लगाती एक बहन इन दिनों चर्चा में है। दीपक चाहर की बहन ने खुलासा किया है कि सीएसके से उन्हें अभी तक आईपीएल ऑक्शन के १४ करोड़ रुपए नहीं मिले हैं। चाहर की बहन मालती ने कहा कि दीपक को वो १४ करोड़ रुपए नहीं मिले हैं, सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई मीम्स बनते हैं लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि उन्हें वो १४ करोड़ रुपए नहीं मिले है। इसको लेकर मालती ने कहा कि, ‘दरअसल, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर जब चोटिल हो जाते हैं तो फिर उन्हें उनका पैसा इंश्योरेंस के जरिए मिलता है। क्योंकि उसके प्रीमियम का भुगतान बीसीसीआई करती है। ऐसे उस प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ हो गई थी। ऐसे में अभी तक वो १४ करोड़ रुपए नहीं आए हैं। ‘दीपक की बहन ने आगे कहा कि वह पैसे हमें मिलेंगे ऐसा नहीं है कि नहीं मिलेंगे। लेकिन दीपक उस १४ करोड़ रुपए का इंतजार कर रहा है। आईपीएल २०२२ के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को १४ करोड़ रुपये की भारी-भरकम धनराशि में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था।

काॅन्फ्रेंस में अंत नहीं चाहता
यह किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ा असहज हो जाता है कि उसका करियर किसी प्रेस काॅन्फ्रेंस में कह कर खत्म हो। ऐसे खिलाड़ी के लिए बहुत दर्दनाक होता है, जो सुपर स्टार हो। जी हां, राफेल नडाल अपने टेनिस करियर के अंतिम पायदान पर खड़े हैं और चोट से परेशान भी हैं मगर वो रिटायर किसी चोटिल खिलाड़ी के रूप में नहीं होना चाहते। कूल्हे की चोट से उबरने में नाकाम रहने के बाद फ्रेंच ओपन २०२३ से हटाए गए राफेल नडाल अपने करियर को अपनी शर्तों पर खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह अपने अंतिम वर्ष में न केवल एक पार्टी बनाएंगे, बल्कि उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और टूर्नामेंट जीतने का प्रयास भी करेंगे। १४ बार के चैंपियन २००५ में अपने टूर्नामेंट की शुरूआत के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे। एटीपी टूर ने नडाल के हवाले से कहा, ‘मुझे यह शब्द पसंद नहीं है लेकिन मैं इसे कहने के लिए काफी मजबूत महसूस करता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं इस तरह से समाप्त होने के लायक हूं। मैंने अपने पूरे करियर में काफी मेहनत की है, ताकि मेरा अंत एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में न हो।’

(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)

अन्य समाचार