अमिताभ श्रीवास्तव
इधर, एशिया कप हॉकी की जंग शुरू होनेवाली है। ऐसे में इसके पूर्व टीम इंडिया की महिला खिलाड़ी कंगारुओं से भिड़कर तैयारी करेगी। भारतीय महिला हॉकी टीम चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों के सिलसिले में पांच मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। टीम का यह दौरा १८ मई को शुरू होकर २७ मई को समाप्त होगा। हिंदुस्थानी टीम पहले तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम का सामना करेगी जबकि अंतिम दो मैच ऑस्ट्रेलिया ए टीम से खेलेगी। सभी मैच एडिलेड में खेले जाएंगे। टीम इंडिया अपना पहला मैच १८ मई को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी जबकि इसके बाद अगले दो मैच २० और २१ मई को खेले जाएंगे। टीम ऑस्ट्रेलिया ए से २५ और २७ मई को मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम अभी विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है जबकि हिंदुस्थान की टीम आठवें स्थान पर है। टीम का यह दौरा एशियाई खेलों की तैयारी के सिलसिले में आयोजित किया जाएगा, जिसका आयोजन इस साल सितंबर अक्टूबर में होना है।
प्रदर्शन भी, ट्रेनिंग भी
इस वक्त देश के सुपर पहलवान धरने पर बैठे हैं। धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं और अपना अभ्यास भी। देश के शीर्ष पहलवानों बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट तथा अन्य पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन के बीच जंतर मंतर को ट्रेनिंग सेंटर में बदल दिया। प्रदर्शन के चौथे दिन पहलवान कुछ कुश्ती एक्सरसाइज करते नजर आए। विनेश संगीता फोगाट के साथ ट्रेनिंग कर रही थीं, जबकि साक्षी को उनके पति सत्यव्रत कादियान, जो अर्जुन अवार्डी पहलवान हैं, मदद कर रहे थे। इस बीच एक फिजियो मैट पर बजरंग की मदद कर रहे थे, जिसके बाद ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान ने कुछ स्ट्रेचिंग की। वे सभी थके दिखाई दे रहे थे, लेकिन खेल के प्रति उनका जुनून कई रातें नहीं सोने के बावजूद भी दिखाई दे रहा था। बजरंग ने कहा, `जब तक हमें न्याय नहीं मिलता तब तक हम यहां से जाएंगे नहीं। यदि हम गलत हैं तो हम सजा भुगतने के लिए तैयार हैं। कुश्ती हमारे लिए सब कुछ है और हम खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखना चाहते हैं। हम यहां अभ्यास करते रहेंगे।’
जहीर की तोंद
आजकल खिलाड़ी अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखते हैं। शरीर बिलकुल जिम वाला रखते हैं और पेट तो बाहर निकला ही नहीं होता। जिसका भी निकला होता है वो हंसी का पात्र ही बन जाता है। अब ऐसे में कभी फिटनेस और स्मार्टनेस में अव्वल रहे जहीर खान की तोंद दिख जाए तो हंसी तो छूटेगी ही। अब देखिए न संन्यास के बाद जहीर खान क्रिकेट कमेंट्री का लुत्फ उठा रहे हैं। केकेआर से मैच से पहले जब उनकी मुलाकात विराट कोहली से हुई तो मस्तीखोर चीकू ने जहीर की बढ़ती तोंद पर खिल्ली उड़ाई, उनके पेट को थपथपाते नजर आए, जिसके बाद स्विंग के सुलतान जहीर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस दौरान रॉबिन उथप्पा भी वहीं खड़े हुए थे। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। तोन्दुमल जहीर के नाम से लोग भी मजे ले रहे हैं।
बच्चे का मुंह देखूंगा आईपीएल के बाद
यह भी एक तरह की मजबूरी है। अब मजबूरी कह लो या जूनून, जो भी हो मगर अपने नवजात बच्चे का मुंह वे आईपीएल खत्म होने के बाद ही देखेंगे। जी हां, आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक जैसे बड़े विकेट निकालने वाले वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा कि वे अपना अवॉर्ड अपने नवजात बच्चे और पत्नी को समर्पित करना चाहते हैं। जब कमेंटेटर ने बच्चे को अबतक न देखने की बात कही तो जवाब में कोलकाता के इस धुरंधर ने कहा-आईपीएल खत्म होने के बाद। अपनी प्रोफाइल में दिसंबर २०२२ को शेयर की गई एक इंस्टाग्राम रील से वरुण ने दुनिया को पिता बनने की जानकारी दी थी। तमिलनाडु के रहने वाले वरुण चक्रवर्ती ने साल २०२० में अपनी गर्लप्रâेंड नेहा खेडेकर के साथ शादी की। कोरोना वायरस के कारण उनकी शादी को पहले टाल दिया गया था। मिस्ट्री स्पिनर के रूप में वरुण को टी-२० विश्वकप में भी ले लिया गया था, मगर वहां असफल रहे वरुण की टीम में वापसी नहीं हो पाई है।
(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)