मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : गावस्कर रच रहे व्यूह

आउट ऑफ पवेलियन : गावस्कर रच रहे व्यूह

अमिताभ श्रीवास्तव

दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। मगर पहले टेस्ट की हार के बाद अभी तक कंगारू मानसिक रूप से बाहर नहीं आ पाए हैं। अब देखिए न पर्थ टेस्ट के समय ऑस्ट्रेलिया के पेसर जोश हेजल वुड के बयान पर सुनील गावस्कर ने जो प्रतिक्रिया दी थी, उस पर पूर्व क्रिकेटर मिचेल जॉनसन ने पलटवार किया है। जॉनसन ने गावस्कर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का ध्यान भंग करने, व्यवधान पहुंचाने और हेजलवुड के बयान का इस्तेमाल टीम इंडिया को फायदा पहुंचाने के लिए किया है। वैसे जॉनसन की यह बात बहुत ही ज्यादा हैरानी भरी है, क्योंकि पिछले कई दशकों से ऑस्ट्रेलियाई टीम विरोधी टीम के खिलाफ मैदान और इसके बाहर यही ‘वर्ड-वॉर’ करते आए हैं, वास्तव में इस संस्कृति की जनक कंगारू टीम को ही माना जाता है। ऐसे में बेहतर यही है कि जॉनसन को पहले शीशे में देखना चाहिए और फिर पत्थर देखना चाहिए। बहरहाल, अब कंगारू पूर्व क्रिकेटर मिचेल जॉनसन ने पलटवार करते हुए कहा, ‘गावस्कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंगारू टीम का ध्यान भंग करने, व्यवधान पैâलाने और नाराज करने के लिए कर रहे हैं।’ पूर्व पेसर ने कॉलम में लिखा, ‘मैंने पूर्व में गावस्कर के साथ काम करने का लुत्फ उठाया है और मैंने उनके साथ खेल के बारे में बैठकर बात करने और उन्हें सुनकर उनसे बहुत ज्यादा सीखा है। पर इस बार उन्होंने हेजलवुड के बयान के बाद एक तरह से हमारी टीम के खिलाफ व्यूह रचना बनाई है।

कोच बनते ही मरे ने जेकोविच को क्यों फटकारा?

टेनिस की दुनिया में बादशाह जेकोविच ने अपने ही समकालीन अंग्रेज खिलाड़ी एंडी मरे को अपना कोच बनाकर सनसनी फैला दी थी, अब कोच मरे ने जेकोविच को फटकार लगाकर सबको चौंका दिया है। दरअसल, नोवाक जेकोविच को अपनी कोचिंग की शुरुआत करने से कुछ सप्ताह पहले ही नए कोच एंडी मरे से डांट पड़ी है और इसके लिए जेकोविच ने माफी भी मांगी है। ३७ वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी इस सप्ताह होने वाले ग्रैंड प्रिक्स के लिए कतर में हैं और मर्सिडीज पिट गैराज में वीआईपी विजिट के दौरान उन्होंने एफ१ ड्राइवर जॉर्ज रसेल से मुलाकात की। वैसे यह टेनिस खिलाड़ियों के लिए ऑफ-सीजन है, लेकिन ज्यादा समय नहीं है जब वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए मेलबर्न के लिए उड़ान भरेंगे और अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी मगर अब कोच मरे के साथ अभ्यास शुरू करेंगे। जब कोच मरे को पता चला कि पूर्व विश्व नंबर १ मध्य पूर्व मोटरस्पोर्ट इवेंट में हैं, तो मरे ने कहा, ‘उन्हें अभ्यास कोर्ट पर होना चाहिए।’ सात बार के विंबलडन चैंपियन जेकोविच ने जवाब दिया ‘माफ करना कोच, मैं जल्द ही वापस आऊंगा।’ जेकोविच और मरे के बीच नए कार्य समझौते की घोषणा पिछले सप्ताह की गई थी और जेकोविच ने मरे को तब ‘अचानक’ चौंका दिया जब उन्होंने २०२५ की शुरुआत में ब्रिटिश खिलाड़ी को अपना नया कोच बनाने के लिए कहा था।

फुटबॉलर की मौत का रहस्य
वो अपने दोस्त के यहां गया था। शराब पी रखी थी, लौैटते समय उसे लोगोें ने फुटपाथ पर गिरा पाया। अस्पताल ले जाया गया, दस दिन तक इलाज हुआ। बाद में उसकी मौत हो गई। जी हां, ये वाकया है एस्टन विला के दिग्गज गैरी शॉ की मौत का, जिसकी मौत दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद टैक्सी से उतरते समय सिर में चोट लगने की वजह से हुई, ऐसा एक जांच में पता चला है। हालांकि, इस मौत के पीछे कई बातें बताई जा रही हैं और इसे एक रहस्य के तौर पर देखा जा रहा है। मामले की जांच और कोर्ट की कार्रवाई में बर्मिंघम कोरोनर कोर्ट को बताया गया कि ६३ वर्षीय पूर्व फुटबॉलर को एक पड़ोसी ने सड़क पर गिरा हुआ पाया था, उसका सिर फुटपाथ से टकरा गया था। यही उसकी मौत का कारण बना। दुर्घटना के बाद हालांकि, उसका उपचार हुआ मगर १० दिन बाद अपने परिवार के बीच उनका निधन हो गया। जांच में बताया गया कि शॉ बर्मिंघम के मध्य स्थित जैम हाउस में रात्रि विश्राम के लिए गए थे और रात करीब १.३० बजे उनके मित्रों ने उन्हें टैक्सी में बैठाया था। हालांकि, जैसे ही वह टैक्सी से बाहर निकला वह गिर गया और उसका सिर फुटपाथ से टकरा गया, जिसके बाद तड़के एक पड़ोसी ने उसे ढूंढा। उन्होंने एंबुलेंस को फोन किया और १९८२ के यूरोपीय कप विजेता को क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उनकी हालत बिगड़ती गई और दस दिन बाद ‘सिर में गंभीर चोट’ लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। बर्मिंघम के कोरोनर लुईस हंट ने दर्ज किया कि शॉ की मृत्यु एक दुर्घटना के परिणामस्वरूप हुई।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार