अमिताभ श्रीवास्तव
इसे कहते हैं सिर मुंडाते ही ओले पड़ना। जी हां, यह कहावत चरितार्थ हुई सूर्यकुमार यादव के साथ। हालांकि, कहा गया कि वो फॉर्म में आए हैं और अपनी पहली कप्तानी में जीत मिली है, किंतु कप्तान के लिहाज से उन पर जुर्माना ठोक दिया गया है। रोहित शर्मा की जगह पर मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के कारण १२ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। आईपीएल की न्यूनतम ओवर-गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम के सत्र का पहला अपराध था इसलिए कप्तान सूर्यकुमार पर १२ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। केकेआर के कप्तान नितीश राणा पर मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का २५ प्रतिशत जुर्माना लगा। राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद २.२१ के तहत ‘लेवल एक’ के अपराध को स्वीकार कर लिया। लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर भी १० प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
ऑरेंज टोपी वाले
आईपीएल का आधा सफर लगभग खत्म हो चुका है। टोपियां बदल रही हैं। कभी इसके सिर तो कभी उसके सिर। ऐसे में ऑरेंज टोपी वाले भी बदल रहे हैं। दरअसल, जिसके जितने अधिक रन आरेंज टोपी उसके सिर होती है। तो ऑरेंज वैâप फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर के सिर का ताज बनी है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ १६ अप्रैल को ५१ गेंदों पर १०४ रन बनाए, जिसके बाद ये टोपी उन्हें पहनाई गई। इसका मतलब है कि फिलहाल, वो आईपीएल २०२३ में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टोली को लीड कर रहे हैं। अय्यर के नाम अब तक ५ मैचों मे २३४ रन हैं, जिसमें १५ छक्के शामिल हैं। इसमें से ९ छक्के उन्होने सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाफ इनिंग में मारे हैं। ऑरेंज वैâप की रेस में वेंकटेश अय्यर को पीछे छोड़ सकते हैं। तो इस लिस्ट में अय्यर के लिए बड़ा खतरा शिखर धवन हैं, जिन्होंने अब तक खेले ४ मैच में २३३ रन बनाए हैं। यानी अय्यर से वो केवल १ रन पीछे हैं।
कौन है युद्धवीर?
आईपीएल में यह युद्धवीर कौन है? इसकी चर्चा होने लगी है जबकि उसने अभी डेब्यू ही किया है। यह है जम्मू-कश्मीर का हीरा जिसने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से सनसनी पैâला दी। आईपीएल में अपने डेब्यू मुकाबले में युद्धवीर ने पहले ही ओवर में अथर्व तायडे को बिना खाता खोले पैवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद युद्धवीर जब अपने अगले ओवर में लौटे, तो प्रभसिमरन सिंह को बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए जम्मू कश्मीर के युवा गेंदबाज ने लखनऊ में महफिल लूट ली। तीन ओवर के स्पैल में युद्धवीर ने मात्र १९ रन खर्च किए और दो बड़े विकेट झटके। जम्मू कश्मीर के एक सामान्य पैâमिली से ताल्लुक रखने वाले युद्धवीर सिंह के पिता उनके क्रिकेटर बनने के सपने के खिलाफ थे। युद्धवीर अपनी पांच बहनों के बीच इकलौते भाई थे, उनकी बहनों ने ही पिता को युद्धवीर के क्रिकेट खेलने के लिए मनाया। युद्धवीर की सबसे बड़ी ताकत उनकी रफ्तार मानी जाती है, जिसकी झलक उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी वर्ल्ड क्रिकेट को दिखा भी दी है।
कोहली तो बच्चा है
न न, ये कोई नहीं कह रहा, बल्कि कोहली का दिल कह रहा है कि वो तो अभी बच्चा है। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने पैंâस को एक बड़ी ट्रीट दी और अपनी मस्ती करती हुई २ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए विराट ने लिखा `दिल तो बच्चा है जी’ और एक हंसने वाली इमोजी शेयर की। दरअसल, इन तस्वीरों में विराट कोहली प्ले जोन में झूले पर खेलते नजर आ रहे हैं और लगता है वामिका के साथ वह भी फुल ऑन मस्ती के मूड में हैं। इन तस्वीरों में विराट कोहली ने ग्रे कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर की शॉर्ट्स पहने हैं और कैप लगाए वे बेहद कूल और कंफर्टेबल लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर विराट कोहली की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और खबर लिखे जाने तक १ घंटे में ही १६ लाख से ज्यादा लोग इस फोटो को लाइक कर चुके हैं। क्रिकेटर राशिद खान ने जहां इस पर लाफिंग इमोजी बनाई। तो एक यूजर ने लिखा कि दीपिका पादुकोण के बेशर्म रंग की डांस स्टेप को विराट कोहली दूसरी फोटो में कॉपी करते नजर आ रहे हैं।