मुख्यपृष्ठस्तंभआउट ऑफ पैवेलियन : हनुमान भक्त दीप्ति

आउट ऑफ पैवेलियन : हनुमान भक्त दीप्ति

अमिताभ श्रीवास्तव

हनुमान भक्त दीप्ति
टीम इंडिया महिला विंग की एक शानदार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को कौन नहीं जानता? महिला लीग के बाद ब्रेक पर छूट्टियां मना रही दीप्ति हनुमान भक्त हैं और इसका सबूत यह है कि जब आजकल लोग फैशन के नाम पर न जाने क्या-क्या और कैसे -कैसे टैटू गुदवा रहे हैं, वहीं दीप्ति ने हनुमानजी का टैटू बनवाया है और तो और उन्होंने अपने हाथ पर जय श्री राम भी गुदवाया है। है न उनमें राम भक्त हनुमान का प्रेम। अभी जब पहली बार महिला आईपीएल हुआ था, जिसमें दीप्ति शर्मा यूपी वॉरियर्स की टीम से खेली थी और नौ विकेट अपनी झोली में डाले थे। टीम इंडिया की कुशल गेंदबाज दीप्ति इन दिनों छुट्टियों पर हैं। इस मध्य वो मंदिर भी जाती हैं, हनुमानजी का पाठ भी करती हैं। उनका मानना है कि मैच के दौरान भी वे अपने ईष्ट हनुमानजी का नाम लेती हैं और सफलता भी मिलती है। वो ही ऐसी एकमात्र टीम की खिलाड़ी हैं जिन्होंने हनुमानजी और श्री राम के नाम पर टैटू बनवाया है।

बाणप्यारे श्यामसुंदर
ब्रज प्यारे, राधा प्यारे तो श्याम हैं ही, मगर बाण प्यारे श्याम सुंदर कौन हैं? ये हैं तीरंदाजी के नए उभरते तीरंदाज। जी हां, चेक रिपब्लिक में आयोजित पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर के दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, जिसमें श्याम सुंदर ने टीम स्पर्धा में गोल्ड और धन्नाराम ने व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। हिंदुस्थानी टीम के कोच व बीकानेर के तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में हिंदुस्थानी कंपाउंड टीम श्यामसुंदर स्वामी व राकेश कुमार की युगल जोड़ी ने प्रâांस को जबरदस्त टक्कर देकर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। फ्रांस के साथ फाइनल मुकाबले में हिंदुस्थान ने १४१, वहीं फ्रांस ने १३८ अंक बनाए। २ अंकों की बढ़त के साथ हिंदुस्थान ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। श्यामसुंदर स्वामी के बेहतरीन प्रदर्शन से स्वर्ण पदक हासिल हुआ। रिकर्व ओपन में बीकानेर के धन्नाराम ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने ब्रिटेन को ६-२ से हराया है।

हादसे का मैच
फुटबॉल पूरे विश्व में सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है और यही वजह है कि उसके मैच रोमांच के साथ-साथ कई बार हादसों का शिकार हो जाया करते हैं। हाल ही में एक घटना और हो गई, जब अल सल्वाडोर में फुटबॉल मैच के दौरान भयंकर हादसा हो गया। मैच देखने के लिए स्टेडियम में घुसने के दौरान ही यह हादसा हुआ। इस भगदड़ में कई लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट आ रही है, वहीं १०० से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। फैंस मैच देखने के लिए स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे। कई गेट पर चढ़े थे, उसी समय यह हादसा हुआ। नेशनल सिविल पुलिस ने ट्विटर पर प्रारंभिक रिपोर्ट में ९ लोगों की मौत की बात कही है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि भगदड़ में १०० से अधिक लोग घायल हुए हैं। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। अल सल्वाडोर की राजधानी से करीब ४० किलोमीटर दूर कस्कटलान के मोनुमेंटल स्टेडियम में अलियांजा और एफएएस क्लब का मैच था। उसी में यह घटना हुई।

(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)

अन्य समाचार