मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : वो हिसाब चुकता करना चाहता है ...टाइसन को...

आउट ऑफ पवेलियन : वो हिसाब चुकता करना चाहता है …टाइसन को हराने वाले खूंखार जैक को क्यों ललकारा नीरज ने?

अमिताभ श्रीवास्तव
विश्व की सबसे बड़ी और सबसे चर्चित मुक्केबाजी भिड़ंत पिछले महीने हुई थी जब माइक टायसन और जैक पॉल एकदूसरे से भिड़े थे। इस भिड़ंत में टायसन को जैक ने पराजित किया था। जैक भी टायसन की तरह ही खूंखार और राक्षसी लड़ाई लड़ता है। दुनिया में अब वो विश्व का बड़ा विजेता है। मगर यह तो तब माना जाए जब उसे चुनौती देने वाले हिन्दुस्तानी मुक्केबाज से लड़कर जीते। जी हां इस अमेरिकी मुक्केबाज को चुनौती दी है इंडियन बॉक्सर ने जिसने कहा है मैं उससे हिसाब चुकता करना चाहता हूं। ऐसा क्या हो गया कि इस देसी बॉक्सर ने जैक जैसे खतरनाक मुक्केबाज को ललकारा है।
दरअसल, ५६ वर्षीय महान मुक्केबाज माइक टायसन और यूट्यूबर जैक पॉल के बीच अमरीका (टेक्सास) में हुई फाइट काफी चर्चित रही। इस फाइट में जैक पॉल ने जीत हासिल की। इसी फाइट के दौरान ३३ वर्षीय भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत ने भी सुर्खियां बटोरी थीं और दमदार प्रदर्शन करते हुए ब्राजील के व्हिंडरसन नून्स को हराया था। इसी हरियाणा के रहने वाले नीरज गोयत का सपना अब २७ वर्षीय जैक पॉल के खिलाफ रिंग में उतरना और जीत हासिल करने पर है। नीरज ने कहा, जैक पॉल से हिसाब चुकाने की मेरी पुरानी इच्छा है। उसने कई बार सोशल मीडिया पर मुझे चिढ़ाया और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया था। वह लगातार मेरे साथ ऑनलाइन दुर्व्यवहार कर रहा था और जब मैंने जवाब दिया तो उसने मुझे प्यूर्टो रिको आने के लिए कहा। मैंने उनकी चुनौती स्वीकार की, वहां गया और हमारे बीच थोड़ी बहस हो गई लेकिन मेरी इच्छा उन्हें रिंग में हराने की है।
भारतीय मुक्केबाज ने कहा, मुझे माइक टायसन जैसे महान मुक्केबाज के साथ मंच साझा करने का मौका मिला, जो मेरे लिए सम्मान की बात है। इसके बाद मैंने अमेरिकी मुक्केबाजी संस्कृति को भारत में लाने का सपना देखना शुरू कर दिया है। इस दिशा में मैंने काम करना शुरू कर दिया है। नीरज ने बताया कि अमेरिका में हुई फाइट में लड़ने के लिए उन्हें ९ किलो वजन बढ़ाना पड़ा। उन्होंने कहा, पिछले साल मार्च में एक मुकाबले के लिए मेरा वजन ६३ किलोग्राम था, लेकिन इस लड़ाई के लिए ७४ किलोग्राम वजन की आवश्यकता थी। इस कारण मैंने लगभग ५० दिन में ९ किलो तक वजन बढ़ाया।

पति को घर से किया बेघर
खिलाड़ी पति की कर दी फजीहत
वो एक स्टार फुटबॉल खिलाड़ी है मगर उसकी मॉडल पत्नी को इससे कुछ लेना देना नहीं है। ये दोनों कभी एकदूसरे के प्रेम में पागल थे मगर आज दोनों अलग भी हो चुके हैं और इस अलगाव में पत्नी ने पुलिस बुलाकर अपने पति को घर से बेघर भी करवा दिया।
मामला दिलचस्प है। वांडा नारा नामक एक मॉडल ने अपने अलग हो चुके फुटबॉलर पति माउरो इकार्डी को उनके घुटने के ऑपरेशन से तीन दिन पहले ब्यूनस आयर्स के निकट स्थित अपने घर से पुलिस बुलाकर बेदखल करवा दिया। यह दोनों के बीच का सबसे बदसूरत वाकया है। अधिकारियों ने परसो सुबह गैलाटसराय के स्ट्राइकर को उसके घर जाकर तब जगाया जब मॉडल और खूबसूरत वांडा ने शिकायत की कि माउरो ने उसकी संपत्ति देने से इंकार कर दिया है और इस विवाद के दौरान उसने उसे धमकी दी है। दरअसल माउरो की कहानी भी बड़ी मार्मिक है। कभी वो
रियल मैड्रिड का स्टार खिलाड़ी रहा था, जो बाद में ऐसा दिवालिया हो गया कि उसकी जिंदगी अवसाद में चली गर्इं। वो ३३० पाउंड प्रति माह पर एक गोदाम में मजदूरी का काम करने लगा। ऐसी हालत में उसकी अपनी पत्नी से भी मन मुटाव होने लगा। यहां तक कि उसने पुलिस को बताया कि माउरो के घर हथियार है मगर जांच में कोई हथियार नहीं मिले। उसकी पत्नी वांडा अब अर्जेंटीना के गायक एल-गांते के साथ डेटिंग कर रही है। वांडा के आरोपों के बाद ३१ वर्षीय इस पूर्व पीएसजी स्टार को अब एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें अपनी पूर्व पत्नी और उसके घर से दूर रहना होगा। ऐसा कहा जाता है कि वांडा ने पुलिस से शिकायत की थी, क्योंकि इकार्डी २५ नवंबर तक सांता बारबरा नामक एक समृद्ध एस्टेट स्थित घर से बाहर नहीं निकल पाए थे।
माउरो की कहानी भी बड़ी विचित्र है। उसे टोटेनहैम के खिलाफ यूरोपा लीग मैच के दौरान घुटने में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद वे ऑपरेशन कराने के लिए तुर्की से अपने देश चले गए थे। सोचा था घर जाकर आराम करेंगे मगर वह घर तो उसकी पत्नी की संपत्ति में स्थानांतरित हो चुका था जहां से अब उसे बेदखल कर दिया गया। पहले वह ब्यूनस आयर्स में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहने गया था, जहां वांडा आमतौर पर रहती थी, उस वक्त उसकी पत्नी ब्राजील में अपने नए साथी के साथ छुट्टियां मना रही थी।
अर्जेन्टीना मीडिया ने बताया कि पुलिस इकार्डी को संपत्ति छोड़ने तथा हथियारों की तलाशी लेने के लिए कहने आई थी। यह कार्रवाई तीन घंटे तक चली। यह कार्रवाई परसों स्थानीय समयानुसार सुबह ३.३० बजे शुरू हुई थी, जब वह सोने चले गए थे। बाद में स्ट्राइकर को अपने एक मित्र के घर जाना पड़ा। निष्कासन से कुछ घंटे पहले, तथा कथित रूप से हुई बहस के बाद, जिसके कारण वांडा ने पुलिस की सहायता से उसे अपनी संपत्ति से बाहर निकालने का निर्णय लिया, इकार्डी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पूर्व पत्नी के इन्फिनिटी पूल की एक तस्वीर पोस्ट करके उसे ताना मारा था। तो ऐसा भी होता है मशहूर लोगों की जिंदगी में। जहां सबकुछ पैसा और ग्लैमर देखकर किया जाता है। जहां प्रेम केवल एक शब्द भर है असल में ऐशो आराम प्राथमिक होते हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार