मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनाआउट ऑफ पवेलियन : वो मरने वाला था, व्हॉट्सऐप पर लिखी वसीयत

आउट ऑफ पवेलियन : वो मरने वाला था, व्हॉट्सऐप पर लिखी वसीयत

अमिताभ श्रीवास्तव

अस्पताल के बेड पर पड़े-पड़े उसे लगा कि वो अब नहीं बचेगा। उसने अपना आईफोन निकाला और व्हॉट्सऐप पर वसीयत लिख डाली। यह किस्सा है मशहूर पॉप स्टार मैक्स जॉर्ज का, जिसने खुद बताया कि कैसे उन्होंने अस्पताल में अपने फोन पर अपनी वसीयत टाइप की, क्योंकि उन्हें डर था कि उनकी मृत्यु हो जाएगी। ३६ वर्षीय `वांटेड’ गायक को पिछले महीने ए एन्ड ई अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मैनचेस्टर में उनकी जीवन रक्षक पेसमेकर सर्जरी की गई थी। मैक्स का कहना है कि उसकी मां बैब्स ने उसके हृदय की बीमारी के लिए आपातकालीन उपचार दिलाने में मदद करके उसकी जान बचाई। इस भयावह घटना के बाद अपने पहले साक्षात्कार में मैक्स ने बताया कि उसे डर था कि वह अस्पताल में ही मर जाएगा इसलिए उसने अपनी वसीयत अपने आईफोन पर लिखी। उन्होंने यह भी बताया कि तीन घंटे की सर्जरी के बाद उन्होंने सबसे पहले जिस व्यक्ति को देखा, वह अभिनेत्री गर्लफ्रेंड मैसी स्मिथ थीं। उन्होंने कहा, `मेरी हृदय गति बढ़ने लगी। मुझे फिर से जीवन महसूस हुआ।’ उन्होंने पिछले महीने ऑपरेशन के दौरान सर्जन के `खून से सने’ हाथों को देखने की बात भी कही। दरअसल, मैक्स की चिकित्सा समस्या तब शुरू हुई जब ११ दिसंबर को वह ठंड से कांपते हुए उठा और उसके हाथ नीले पड़ गए। उस समय वह अमेरिका के एक महीने के दौरे से लौटने के बाद अपनी मां बाब्स (६३) के साथ मैनचेस्टर स्थित उनके घर में रह रहे थे।
अनसुलझे हत्याकांड
करीब ५० साल से ज्यादा होने को आए मगर कुछ ऐसे हत्याकांड हैं, जो आज तक अनसुलझे हैं और रहस्य बने हुए हैं। दुनिया के जासूस भी इन हत्याकांडो को आज तक सुलझा नहीं पाए हैं। जी हां, स्कॉटिश हत्या के रहस्यों के पीछे छिपे हत्यारों को शायद कभी पकड़ा नहीं जा सकेगा क्योंकि उनके घृणित अपराधों को हमेशा के लिए `अनसुलझा’ रखा गया है। दरअसल, स्कॉटिश अपराध-विरोधी अधिकारियों के पास १९६० के दशक से अब तक की ६६ हत्याओं के मामले दर्ज हैं, जिन्हें कभी सुलझाया नहीं जा सका है। और अपराधियों की पहचान अभी भी गुप्त है। इनमें से कई पीड़ित घर-घर में चर्चित हो चुके हैं और कई दशकों से पुलिस द्वारा बार-बार अपील की जा रही है। इनमें सबसे चर्चित नाम हैं नायरन बैंकर एलिस्टेयर विल्सन, जिनकी इनवर्नेस-शायर में उनके दरवाजे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई और एबरडीन के वैâब ड्राइवर जॉर्ज मर्डोक, जिनकी तथाकथित `चीजवायर किलर’ द्वारा हत्या कर दी गई। लेकिन पुलिस स्कॉटलैंड की अनसुलझी त्रासदियों की फाइलों में ऐसे पीड़ित भी हैं, जिनके हिंसक, रक्तरंजित अंत आज भी अंधेरे में डूबे हुए हैं। पुलिस स्कॉटलैंड की फाइलों में १,३१० पीड़ितों के साथ १,२९५ `अनसुलझी हत्याएं शामिल हैं, जिनमें ६५ `अज्ञात’ हत्याएं शामिल हैं। ये सभी ६६ मामले ऐसे हैं, जिनमें किसी भी हत्यारे की औपचारिक रूप से आरोपी के रूप में पहचान नहीं की गई है या उस पर अपराध का आरोप नहीं लगाया गया है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार