मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : कीवियों का चमत्कार 

आउट ऑफ पैवेलियन : कीवियों का चमत्कार 

अमिताभ श्रीवास्तव

क्रिकेट कितना रोमांचकारी हो सकता है यह टेस्ट मैचों में देखने को मिलता है। दरअसल, क्रिकेट खेल ही टेस्ट मैचों का खेल है। असली क्रिकेट इसे ही कहते हैं। एक ऐसा चमत्कार कीवियों ने कर दिखाया जो इतिहास में दर्ज हो गया। वेलिंगटन में न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड मैच चल रहा था। आखिरी दौर था। अंग्रेजों ने कीवियों को फॉलोऑन दिया था जिसमें न्यूजीलैंड की हार लगभग तय थी। मगर हुआ यह कि कीवियों ने इसे मात्र १ रन से जीत लिया। अब यह जो १ रन है इसका रोमांच कैसा होगा यह कल्पना की जा सकती है। जी हां, फॉलोऑन मिलने के बावजूद न्यूजीलैंड ने ‘चमत्कार’ करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंगटन में दूसरा टेस्ट मैच १ रन से जीत लिया। वेलिंगटन में इस ऐतिहासिक जीत की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम पिछले २२ साल में पहली बार फॉलोऑन मिलने के बावजूद टेस्ट मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड तीसरी ऐसी टीम है, जिसने फॉलोऑन खेलने के बावजूद टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है।

वानखेड़े पर सचिन की प्रतिमा
क्रिकेट के भगवान की मूर्ति उनके ही होम ग्राउंड पर लगनेवाली है। यह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दिग्गज सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन पर खास तोहफा देने की तैयारी की गई है। सचिन २४ अप्रैल को अपना ५०वां जन्मदिन मनाएंगे। इस खास मौके पर वानखेड़े स्टेडियम के अंदर तेंदुलकर की एक प्रतिमा स्थापित करेगा। तेंदुलकर एमसीए अधिकारियों के साथ स्टेडियम के अंदर दो-तीन स्थलों का पता लगाने के लिए मंगलवार को वानखेड़े गए थे। इस मौके पर सचिन भी उपस्थित थे। बताया गया कि उनके ५०वें जन्मदिन पर एक विशेष उपहार के रूप में एमसीए वानखेड़े स्टेडियम के परिसर में एक प्रतिमा लगाई जाएगी, जो एमसीजी में शेन वॉर्न की प्रतिमा के समान ही होगी। सचिन ने इसके लिए सहमति दे दी। इसलिए अब जल्द ही तय किया जानेवाला है कि प्रतिमा कहां रखी जाए। इसका अनावरण एकदिवसीय विश्व कप के दौरान इसके अनावरण की योजना है।

दूसरा धमाका
जब बात क्रिकेट के रोमांच की चल रही हो तो इस मैच को भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि लगातार दूसरी बार ठीक-ठीक वैसे ही जैसे पहले हराया था, इस बार भी मात दी। फर्क केवल समय का रहा। २४ घंटों का। जिसने पहला मैच जीता था उसी ने ठीक वैसा ही धमाका २४ घंटे बाद खेले दूसरे मैच में भी किया। इस दौरान अगर कुछ बदला तो वो रहा इस टीम का विरोधी और उसकी हार का अंतर। पाकिस्तान सुपर लीग में खेलनेवाली टीम लाहौर कलंदर्स की। इस टीम ने अपने पहले मैच में पेशावर जाल्मी को जैसे हराया ठीक वैसी ही हार इसने इस्लामाबाद यूनाइटेड को भी रसीद की। इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ लाहौर कलंदर्स ने अपना मैच ११० रन के अंतर से जीता। इससे पहले यानी ठीक २४ घंटे पहले उसने पेशावर जाल्मी को ४० रन से हराया था। पेशावर जाल्मी को हराने के लिए लाहौर कलंदर्स ने २४१ रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। लाहौर कलंदर्स के दो मुकाबलों के बीच उसकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों का दम दिखा।

आज पुजारा का महारिकॉर्ड
तीसरा टेस्ट मैच आज से खेला जा रहा है। इस मैच में सबकी नजरें होंगी चेतेश्वर पुजारा पर जो महारिकॉर्ड बनाने वाले हैं। इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में हिंदुस्थानी क्रिकेट टीम के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक ऐसा महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे, जो आज तक विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ भारतीय बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं। चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में बेस्ट स्कोर २०४ रन है। इंदौर में चेतेश्वर पुजारा अगर तीसरे टेस्ट मैच में ६९ रन और बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ २,००० टेस्ट रन पूरे कर लेंगे। जैसा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ २,००० टेस्ट रन बनाने का कमाल अभी तक विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक २२ टेस्ट मैचों में १,७५८ रन बनाए हैं, जिसमें ७ शतक और ५ अर्धशतक शामिल हैं।

 

अन्य समाचार