अमिताभ श्रीवास्तव
मिसेज चाहर के बड़े जलवे हैं। अपनी खूबसूरती से सुर्खियों में रहनेवाली मिसेज चाहर अपने पति से अधिक नाम कमा रही हैं। टीम इंडिया के स्टार पेसर दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने पैंâस के लिए फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं। जया खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। एक समय जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। हालांकि, बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने किसी को पैसे उधार दिए थे। फिर मांगने के बावजूद पैसे नहीं लौटाने के कारण जया के ससुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आगरा के रहने वाले दीपक चाहर ने आईपीएल के दौरान खचाखच भरे स्टेडियम में जया को प्रपोज किया था। तब वीडियो काफी वायरल हुआ था। दीपक और जया ने पिछले साल जून में सात फेरे लिए थे। दीपक चोटिल हैं, टीम में भले नहीं हैं मगर उनकी पत्नी चर्चा में हैं और सोशल मंच पर खूब वायरल होती हैं।
मैदान पर दे दना-दन
मामला दिलचस्प है। बीच खेल में खिलाड़ी आपस में भिड़ गए, दर्शक भी कूद गए। दे दना-दन शुरू पुलिस आई। जुर्माना लगा, मामला सुखियों में आया। केरल के कालीकट में लोकल फुटबॉल टूर्नामेंट में दो अप्रâीकी प्लेयर्स आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच लात-घूंसे चले। इसके बाद दोनों टीमों ने भी आपस में लड़ाई शुरू कर दी। टीमों को देख पैंâस भी मैदान में घुस गए और लड़ाई करने लगे। कालीकट में दो टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जा रहा था। इसमें रेफरी के निर्णय को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। रॉयल ट्रैवल्स कोझिकोड और सुपर स्टूडियो मलप्पुरम के दो अप्रâीकी खिलाड़ी एक-दूसरे के ऊपर लात-घूंसे चलाने लगे। लड़ाई तक मैच १-१ से बराबरी पर था। केरल का मालाबार एरिया फुटबॉल के प्रति प्रेम के लिए जाना जाता है। यहां सेवेंस फुटबॉल टूर्नामेंट खेला जाता है। इसमें एक टीम में ७ प्लेयर्स खेलते हैं। खिलाड़ी केरल के अलावा अप्रâीकी देशों से भी लाए जाते हैं। रात को होनेवाले इस टूर्नामेंट को लेकर वहां के लोगों में बहुत उत्साह रहता है। इसके बाद दोनों टीमें आपस में भिड़ गर्इं। कुछ देर बार स्थिति हाथ से निकल गई और पैंâस भी मैदान पर आकर एक-दूसरे से लड़ने लगे।
अश्विन-लियोन में लड़ाई
ऑस्ट्रेलिया से असली लड़ाई है। इस लड़ाई में स्पिनरों की भी जंग है और यह जंग तब अजीब हो गई जब अनिल कुंबले के लिए हो। कुंबले के रिकॉर्ड के पीछे दो गेंदबाज दौड़ रहे हैं। एक हैं अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और दूसरे हैं ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक स्पिनर नाथन लियोन। दोनों के बीच सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने की होड़ होगी। इस मामले में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं। उन्होंने २० मैचों में १११ विकेट लिए थे। लियोन ने २२ मैच में ९४ और अश्विन ने १८ मैच में ८९ विकेट लिए हैं। ऐसे में दोनों के पास कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। पूर्व कप्तान से आगे निकलने के लिए लियोन को १८ विकेट चाहिए। वहीं, अश्विन को २३ विकेट झटकने होंगे। अश्विन ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि कंगारुओं के लिए बड़ी तकलीफ बनेंगे।
बलात्कारी टीम में क्यों? मचा बवाल
नेपाल क्रिकेट में कोई अधिक महत्व नहीं रखता मगर टीम तो उसकी भी है और एक विवाद में ऐसा बवाल मचा हुआ है जिसने पूरे क्रिकेट विश्व को हिला रखा है। दरअसल, विश्व क्रिकेट में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे नेपाल में खेल के खिलाफ ही अब आवाज उठने लगी है। यहां क्रिकेट के बहिष्कार की आवाजें उठ रही हैं और इसकी वजह है नेपाल का सबसे चर्चित क्रिकेटर और पूर्व कप्तान, जिसे टीम में शामिल करने के कारण ही बवाल मचा हुआ है। ये क्रिकेटर हैं- संदीप लामिछाने और वजह है बलात्कार का आरोप। आईपीएल समेत दुनियाभर की टी-२० क्रिकेट लीगों में पहुंचने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बने २२ साल के स्पिनर संदीप लामिछाने पर एक नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोप लगा था, जिसके चलते वह पिछले साल अक्टूबर से ही काठमांडू की जेल में बंद थे। करीब तीन महीने तक जेल में रहने के बाद जनवरी में ही उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था लेकिन मामला जारी है, क्योंकि उन्हें टीम में रख लिया गया है।