मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : आईपीएल से बाहर

आउट ऑफ पैवेलियन : आईपीएल से बाहर

  • अमिताभ श्रीवास्तव

आईपीएल से बाहर
आईपीएल शुरू होते ही एक धाकड़ खिलाड़ी ऐसा बाहर हुआ कि अब वो कोई मैच खेल ही नहीं पाएगा। यह अफसोसजनक घटना गुजरात टाइटंस टीम के साथ घटी। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। गुजरात टाइटंस के लिए मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालने वाले केने विलियमसन इस चोट के चलते आईपीएल २०२३ के पूरी सीजन से बाहर हो गए हैं। उन्हें बीच मैच मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद उन्हें स्वैâन के लिए ले जाया गया, जहां ये पता चला कि उनका अब इस सीजन में आगे खेलना मुश्किल है। पारी के १३वें ओवर के लिए हार्दिक ने जोशुआ लिटिल को गेंद थमाई थी। तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने मिडविकेट बाउंड्री की तरफ शॉट लगाया, जिसे उछलते हुए विलियमसन ने लपका। विलियमसन बाउंड्री लाइन के बाहर गिर गए और फिर उनसे उठा ही नहीं गया। वह दर्द में कराह रहे थे। बाद में फिजियो ने उनके पास पहुंचकर बात की और चोट देखी। उन्हें थोड़ी देर बाद कंधे के सहारे मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
रहाणे की बदकिस्मती
इसे बदकिस्मती ही कही जाए तो उचित है क्योंकि टीम इंडिया से भी आजिंक्य रहाणे का पत्ता कट गया है तो अब लगता है आईपीएल से भी कट ही गया क्योंकि अजिंक्य रहाणे आईपीएल २०२३ में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। लेकिन वह सीजन के पहले मैच में प्लेइंग ११ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे। अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं। वहीं, अब वह आईपीएल में भी खेलने के लिए जूझ रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए आने वाले मैचों में भी अजिंक्य रहाणे को मौका मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल की शुरुआत में साउथ अप्रâीका के खिलाफ खेला था, तब से ही उन्हें टीम से बाहर रखा जा रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साल २०२२-२३ के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है। इस सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी अजिंक्य रहाणे को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ऐसे में अजिंक्य रहाणे के करियर के लिए ये आईपीएल सीजन काफी अहम रहने वाला है।

चार करोड़ का जुर्माना 

यह जुर्माना भारी है। वो भी फुटबॉल की टीम पर। जी हां, बीच आईपीएल में फुटबॉल ग्राउंड से खबर आई है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने बंगलुरु एफसी के विरुद्ध इंडियन सुपर लीग का प्लेऑफ मुकाबला बीच में छोड़ने के लिए केरल ब्लास्टर्स एफसी पर चार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। अनुशासनात्मक समिति ने मुकाबले में शामिल सभी पक्षों को सुनने और उनके विरोध एवं प्रस्तुतियों पर विचार करने के बाद केरल ब्लास्टर्स को ‘मैच को छोड़ने के इस अनुचित आचरण के लिए’ सार्वजनिक माफी जारी करने का भी निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर ब्लास्टर्स का जुर्माना बढ़ाकर ६ करोड़ रुपए कर दिया जाएगा। बंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम पर आयोजित मुकाबले में सुनील छेत्री ने एक प्रâीकिक पर बीएफसी के लिए गोल किया था, जिस पर एतराज जताने के बाद ब्लास्टर्स की टीम मैदान छोड़कर चली गई। ब्लास्टर्स का कहना था कि वे छेत्री की प्रâीकिक के लिए तैयार नहीं हो सके थे। इस संबंध में क्लब ने रेफरी क्रिस्टल जॉन्स के खिलाफ एआईएफएफ के समक्ष शिकायत भी दर्ज की थी।

लंका का सपना टूटा
श्रीलंका का सपना ध्वस्त हो गया। जी हां, वनडे विश्व कप में वो सीधे क्वालिफाई नहीं कर सकी है। विश्वकप इस बार हिंदुस्थान में होगा। अक्‍टूबर-नवंबर में विश्व कप खेला जाएगा। वनडे विश्व कप के लिए ७ टीमों ने सीधे क्वालिफाई कर लिया है। टीम इंडिया मेजबान है, जिसके कारण टीम इंडिया को सीधे वर्ल्ड कप में एंट्री मिली है। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, हिंदुस्थान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने में सफल रही है लेकिन सबसे ज्यादा निराशा श्रीलंकाई टीम के हाथ लगी है। दरअसल, न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में ६ विकेट से हराकर वनडे सीरीज २-० से जीत ली। न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद श्रीलंकाई टीम का सीधे क्वालिफाई करने का सपना धरा का धरा रह गया। श्रीलंकाई टीम के रेस से बाहर होने से अब वेस्टइंडीज, साउथ अप्रâीका और आयरलैंड की टीम रेस में बनी हुई है श्रीलंका की टीम को अब वर्ल्ड  कप के लीग स्टेज में पहुंचने के लिए क्वालिफायर राउंड के मैच खेलने होंगे।

(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)

अन्य समाचार