मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : इंग्लैंड की टीम में पाकिस्तानी

आउट ऑफ पैवेलियन : इंग्लैंड की टीम में पाकिस्तानी

अमिताभ श्रीवास्तव

अंग्रेज टीम में १८ साल के एक स्पिनर को एशेज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए शामिल किया गया है। जी हां, इंग्लैंड ने १८ साल के लेग स्पिनर रेहान अहमद को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है, क्योंकि मोईन अली की चोटिल उंगली को लेकर चिंता बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया मंगलवार को एजबेस्टन में पहले टेस्ट में दो विकेट की जीत के बाद पांच मैचों की सीरीज में १-० से आगे है। दूसरा टेस्ट बुधवार से लार्ड्स में शुरू होगा। हालांकि, ३६ वर्षीय अली के समय पर उबरने की उम्मीद है। अहमद इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलनेवाले सबसे युवा क्रिकेटर बने थे, जब दिसंबर में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टीम में चुना गया था, तब वह १८ वर्ष और १२६ दिन के थे। यानि कह सकते हैं कि इंग्लैंड की टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ी को लिया गया है। हालांकि, अब वो इंग्लैंड का है मगर मूल देश तो उसका पाकिस्तान ही है।

पर्चा पढ़ा, गेंदबाजी की
यह भी अनोखा अंदाज है। पहली बार ही ऐसा देखने में आया कि कोई गेंदबाज गेंद फेंकने से पूर्व पर्चा पढ़ते हुए नजर आया। जी हां, आईसीसी वनडे विश्व कप के क्वॉलिफायर में स्कॉडलैंड और यूएई के बीच खेले गए मैच में जो देखने को मिला वह शायद ही कभी क्रिकेट के मैदान पर देखा गया था। दरअसल, स्कॉटलैंड के गेंदबाज मार्क वॉट गेंदबाजी से पहले एक पर्चे को पढ़ते हुए दिखे। मार्क वॉट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी गेंदबाजी से पहले जेब से एक पर्चा निकालते हैं। उस पर्चे में कुछ लिखा होता जिसे पढ़ने के बाद वह वापस पर्चे को जेब में रख लेते हैं और फिर गेंदबाजी करने लगते हैं। क्रिकेट के मैदान पर शायद ही किसी गेंदबाज को ऐसा करते हुए देखा गया हो कि वह गेंद डालने से पहले कोई पर्चा पढ़ रहा हो। यूएई के खिलाफ इस मुकाबले में मार्क वॉट ने ८ ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ २२ रन दिए और उनके खाते में एक विकेट भी आया।

बावर्ची बन गए रैना
तो अब मिस्टर आईपीएल बावर्ची बन गए हैं। सुरेश रैना भी अब रेस्तरां बिजनेस में उतर चुके हैं। हिंदुस्थानी क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी सुरेश रैना ने रेस्टोरेंट के बिजनेस में अपनी नई पारी की शुरुआत की है। रैना ने नीदरलैंड के एम्सटर्डम में एक रेस्टोरेंट की शुरुआत की है, जहां वह देशी खाने के स्वाद का तड़का लगाएंगे। रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी इस नई पारी की जानकारी दी है। क्रिकेट के अलावा रैना खाना बनाने के भी शौकीन हैं। वे सोशल मीडिया पर अक्सर खाने बनाने के अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। मिस्टर आईपीएल ने एम्सटर्डम में अपने रेस्टोरेंट का नाम रैना इंडियन रेस्टोरेंट रखा है। अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को शेयर करते हुए रैना ने लिखा, ‘मुझे हमेशा से क्रिकेट और कुकिंग का शौक रहा है। मैं इस फील्ड में भी विदेश के लोगों को हिंदुस्थान के अलग-अलग जायके को उपलब्ध करा सकता हूं। इंडियन रेस्टोरेंट खोलना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।’

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं। )

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे