अमिताभ श्रीवास्तव
लीजिए अब चेतेश्वर पुजारा को कप्तान बना दिया गया हैं। न न आईपीएल में तो वो है ही नहीं और न ही टीम इंडिया का। उन्हें तो परखा अंग्रेजों ने। जी हां, इंग्लैंड के काउंटी क्लब ससेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। ससेक्स टीम ने चेतेश्वर पुजारा को कप्तानी सौंपी है। वह काउंटी क्रिकेट के अगले सीजन में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी अपने पैंâस को दी है। चेतेश्वर पुजारा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स टीम का नेतृत्व करने के लिए रोमांचित! लेट्स गो।’ ससेक्स ने पिछले साल ही चेतेश्वर पुजारा को पहली बार साइन किया था और पुजारा ने उसके लिए एक हजार से ज्यादा रन बनाए थे। फिर अक्टूबर २०२२ में ससेक्स ने पुजारा से अगले सीजन के लिए भी करार कर लिया था। चेतेश्वर पुजारा ने पिछले साल काउंटी क्रिकेट में ही शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की थी। इससे पहले उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। ३४ साल के पुजारा ने ससेक्स की ओर से ८ मैच में १०९.४० की औसत से १०९४ रन बनाए थे।
नहीं रहा पिच का डॉक्टर
पिच का डॉक्टर मतलब क्यूरेटर। पिच बनाने वाला। हिंदुस्थानी क्यूरेटर सुधीर नाइक को कौन नहीं जानता था जिनका निधन हो गया। बीते कुछ दिनों से अस्पताल में वे भर्ती थे। मुंबई के दादर स्थित अपने घर में गिर जाने के चलते उन्हें चोट लग गई थी, जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। लेकिन अब बोर्ड ने बयान जारी कर बताया कि बुधवार यानी ५ अप्रैल को उनका निधन हो गया। सुधीर नाइक ने देश के लिए ३ टेस्ट और २ वनडे खेले। लेकिन सबसे ज्यादा उनकी पहचान एक पिच क्यूरेटर के तौर पर बनी। साल २०११ में महेंद्र सिंह धोनी की कमान में िंहदुस्थान ने जिस पिच पर श्रीलंका को फाइनल में हराकर वनडे विश्व कप का खिताब दूसरी बार जीता था, वो पिच सुधीर नाइक ने ही तैयार की थी। बोर्ड ने सुधीर नाइक के निधन पर शोक जताया है।
मलिंगा पर चहल विजय
आईपीएल में मलिंगा तो नहीं खेल रहे फिर उन पर वैâसी विजय? भले न खेल रहे हों मगर उनका रिकॉर्ड तो बना हुआ है न और रिकॉर्ड टूटने पर ही उन पर विजय भी मिलनी है जो युजवेंद्र चहल को प्राप्त हुई। युजवेंद्र चहल मैच में एक विकेट चटकाते ही श्रीलंकाई महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा का आईपीएल में रिकॉर्ड तोड़ डाला। इससे पहले आईपीएल में विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा १२२ मैचों में १७० विकेट के साथ दूसरे स्थान पर थे। वहीं अब युजवेंद्र चहल १३३ मैचों में १७१ विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, हिंदुस्थानी गेंदबाजों में चहल आईपीएल में सबसे विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावों पहले स्थान पर आते हैं, जिनके नाम आईपीएल में कुल १८३ विकेट हैं। ड्वेन ब्रावो- १६१ मैचों – १८३ विकेट, दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल- १३३ मैचों – १७१ विकेट के साथ हैं। ब्रावो तो अब खेलते नहीं लिहाजा चहल के पास उनको भी पीछे छोड़ने का मौका है। हालांकि, वो अभी बहुत पीछे हैं। तीसरे नंबर पर आ गए हैं लसिथ मलिंगा जिनके पास १२२ मैचों -१७० विकेट है। चौथे हैं अमित मिश्रा- १५४ मैचों-१६६ विकेट के साथ तो पांचवें नंबर पर हैं रविचंद्रन अश्विन- १८६ मैचों – १५८ विकेट के साथ।
चिराग को बुझाने की धमकी
चिराग बुझाने की धमकी की तरह है यह क्योंकि जान से मारने की बात कही गई है। मामला बैडमिंटन स्टार चिराग शेट्टी को मिल रही धमकी का है। खेल हलकों में चर्चा है कि बैडमिंटन दिग्गज चिराग ने खुद खुलासा किया है। चिराग ने कहा है कि उन्हें कुछ दिनों से अनजान नंबर से मैसेज आ रहे हैं और उसमें उन्हें जान से मारने को लेकर लिखा जाता है। शेट्टी ने इसकी आधिकारिक रूप से शिकायत नहीं दर्ज कराई है। उनके हवाले से बताया गया कि अगर आपके खराब परफॉर्मेंस की आलोचना होती है तो उससे इतना बुरा नहीं लगता है। क्योंकि वह सभी खेल का अहम हिस्सा है। लेकिन जैसे कोई कर्स्टी गिल्मर को जान से मारने और रेप करने की धमकी दे रहा है। मुझे भी इस तरह की धमकी मिलती है, मैसेज में लिखा होता है जाओ मर जाओ या मैं तुम्हें मार डालूंगा। देश के बैडमिंटन खिलाड़ी ने आगे कहा कि वो इस तरह से मैसेज इसलिए करते हैं क्योंकि वो इस खेल में जरूर सट्टा लगाते होंगे। वो इसमें पैसा लगाकर गैम्बलिंग करते होंगे। यही कारण है कि आज खिलाड़ियों को इस तरह से धमकी मिलती रहती है।