मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : राशिद का विराट प्रेम

आउट ऑफ पैवेलियन : राशिद का विराट प्रेम

अमिताभ श्रीवास्तव

राशिद का विराट प्रेम
विराट कोहली विश्व क्रिकेट के बेताज बादशाह हैं। भले ही अफगानिस्तान के नवोदित खिलाड़ी नवीन उल हक से उनकी पटती न हो या नवीन कोहली को ताने मारते हों, मगर अफगानिस्तान क्रिकेट के सुपर स्टार रशीद खान कोहली से प्रेम रखते हैं। वो जानते हैं कि कोहली का कद बड़ा है। इसीलिए जब भी मौका मिलता है कोहली से ऐसी कोई यादगार चीज लेते हैं जिसे संजो कर वो रख सकें। अब देखिए न, विराट कोहली और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खिताबी सपना गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के साथ ही खत्म हो गया। मैच में हार के गम में डूबी बैंगलोर टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निराशा के बावजूद अपने चाहनेवालों का ध्यान रखते हैं। मैच के बाद जब राशिद खान उनके पास पहुंचे तो उन्होंने बाहें खोलकर विपक्षी टीम के स्टार लेग स्पिनर का स्वागत किया। विराट कोहली ने राशिद खान को जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया। वे कुछ देर तक बात भी करते नजर आए।

टीम इंडिया का दमखम
टीम इंडिया हॉकी वुमन्स ने कंगारू महिलाओं को जमकर टक्कर दी। हालांकि, वो सीरीज हार गई, मगर ३-० से पराजित होने से बच गई। हिंदुस्थानी महिला हॉकी टीम ने तीसरे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को १-१ की बराबरी पर रोक दिया। इसके साथ ही सविता पूनिया की अगुआई वाली टीम इंडिया ने खुद को क्लीनस्वीप की हार से बचा लिया। टीम इंडिया की ओर से एकमात्र गोल दीप ग्रेस इक्का ने किया। ऑस्ट्रेलिया की मेडिसन ब्रूक ने गोल दागा। दीप ग्रेस इक्का ने मैच के ४२वें मिनट में गोल दागा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए मेडिसन ब्रूक ने मैच के २५वें मिनट में शानदार गोल किया। इस तरह हिंदुस्थान ने ३ मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने २-० से अपने नाम किया। हिंदुस्थानी महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता और अनुभवी डिफेंडर निक्की प्रधान ने रविवार को एडिलेड में देश के लिए क्रमश: २५० और १५० अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की।

मुंबई का आकाश
यूं तो एकाध मैचों से कोई भविष्य तो नहीं होता, मगर इधर मुंबई का आकाश बड़ा चर्चा में है। जी हां, इसे यार्कर किंग् माना जाने लगा है और जसप्रीत बुमराह का विकल्प भी। वह अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींच रहा है। मात्र २० लाख का ये गेंदबाज मौजूदा सीजन में अपनी टीम के लिए गेंद से आग लगा रहा है। बड़े-बड़े बल्लेबाज इस गेंदबाज की गेंदों को समझने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में ये गेंदबाज आनेवाले समय में टीम इंडिया में खेलने का दावेदार बन सकता है। यह है आकाश मधवाल। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में मुंबई के गेंदबाज आकाश मधवाल ने बेहतरीन गेंदबाजी की। खासकर उन्होंने हैरी ब्रूक को जो यॉर्कर गेंद डाली, इसके बाद से उनकी तारीफों का दौर शुरू हो गया है। मधवाल ने इस मैच में ४ ओवर में ३७ रन देकर ४ विकेट झटके। इस सीजन में उन्होंने अब तक ६ मैच खेले और ८ विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट स्पेल हैदराबाद के खिलाफ मैच में ३७ रन देकर ४ विकेट रहा है।

(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)

अन्य समाचार