अमिताभ श्रीवास्तव
न-न अभी नहीं। अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तो कतई नहीं मगर जैसा कि सोशल मीडिया पर हल्ला है, उसे देखते हुए तो वापसी हो ही रही है। जी हां, बात हो रही है बूम-बूम बुमराह की। जसप्रीत बुमराह आखिरी बार मैदान पर पिछले साल नजर आए थे। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले बुमराह ने अपनी चोट पर बड़ा अपडेट दिया है। बुमराह ने इंस्टग्राम पर पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने स्टड जूतों की फोटो शेयर करते हुए वैâप्शन में लिखा, ‘हैलो दोस्तों, हम फिर से मिल रहे हैं।’ जसप्रीत बुमराह के इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में पीठ की सर्जरी हुई थी। जसप्रीत बुमराह की पीठ की सर्जरी क्राइस्टचर्च में फोर्ट ऑर्थोपेडिक्स अस्पताल के एक प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोवन स्काउटन ने की थी। फिलहाल, बुमराह को उबरने में कम से कम अभी ६ महीने और लगेंगे, फिर भी माना जा रहा है कि इस साल के आखिर में होनेवाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप २०२३ तक जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। बेंच से घर, अब घर से संन्यास की बारी
पूरे आईपीएल सीजन में बेंच पर ही बैठकर बिताने के बाद घर पहुंचा एक खिलाड़ी संन्यास लेने की सोच रहा है, क्योंकि उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा है। ३३ साल के पेसर सिद्धार्थ कौल ने पूरे सीजन में आरसीबी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला। वह प्लेइंग-११ से बाहर ही रहे। ऐसे में सिद्धार्थ को बेंच पर बैठे रहने के बाद ही घर लौटना पड़ा। इतना ही नहीं, वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सिलेक्टर्स के प्लान में भी नजर नहीं आते हैं। ऐसे में वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर घरेलू क्रिकेट में ही खेलते रहना या फिर कोचिंग की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं। सिद्धार्थ कौल ने टीम इंडिया की जर्सी भी पहनी है। वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं। सिद्धार्थ कौल ने अभी तक ७५ फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने २६६ विकेट लिए हैं। वह देश के लिए ३ वनडे और इतने ही टी-२० मैच खेल चुके हैं। वनडे में तो उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका लेकिन टी-२० इंटरनेशनल करियर में सिद्धार्थ ने ४ विकेट झटके। उन्होंने साल २०१८ में आयरलैंड के खिलाफ टी-२० मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। साल २०१९ में वह आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बंगलुरु में टी-२० मैच खेला। कायला के कायल
अब कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कायला की अदाओं के कायल हैं और उसकी इंस्टा खंगालते रहते हैं। कायला भी ऐसी है कि अपने खूबसूरत अंदाज में पोस्ट कर अपने पैंâस का दिल जीतती रहती है, पर ये कायला है कौन? पूर्व वॉलीबॉल स्टार और मदमस्त मॉडल है कायला सिमंस जिसने ने बीती रात अपने बेड से एक इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट डाली है, जिसे उनके पैंâस देखते ही रह गए। अपनी कातिलाना अदाओं के कारण कायला सिमंस ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की अच्छी-खासी फौज तैयार की है, जो उनकी एक मादक फोटो पर अपना सबकुछ लुटाने को तैयार रहते हैं। जब वह दुनियाभर में यात्रा करती है तो वह अपने पैंâस को भी अपडेट रखती है। कायला की वायरल वीडियो में वह ग्रे टॉप, चश्मा और एक नेकलेस पहने दिख रही हैं। कायला इस साल सारे विदेशी स्थानों पर गई है, जिसकी शुरुआत हवाई से हुई थी। उम्मीद है कि कायला ने ऐसे ही किसी डेस्टिनेशनल से अपनी कातिलाना अदाएं दिखाते हुए वीडियो अपलोड की हैं।