अमिताभ श्रीवास्तव
इसे हक छीन लेना ही तो माना जाएगा। अब क्रिकेट के सुपर स्टार से भिड़ंत के बाद सुर्खियों में आना फिर अपने एक कमेंट्स से हलचल मचा देना अपना बाजार गर्म कर देना ही तो हुआ, जबकि मैदान की जंग तो मैदान में खत्म हो जानी चाहिए। लिहाजा जो हक दिया था खेलने का, लगता है वो छीन लिया गया है। विराट कोहली से भिड़ंत के बाद अब नवीन उल हक को एक मैच के बाद ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। लखनऊ प्रâेंचाइजी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैच में नवीन उल हक को खिलाया गया था, लेकिन उस मैच के बाद से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। नवीन उल हक को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलएसजी की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। अफगानी हक के स्थान पर बतौर विदेशी खिलाड़ी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को तरजीह दी जा रही है। क्विंटन डिकॉक ने पहले ही मैच में ४१ गेंद पर ७ चौके और ३ छक्के लगाते हुए शानदार ७० रन की पारी खेली है। ऐसे में अब नवीन उल हक का अगले मैचों में बाहर बैठना तय माना जा रहा है।
कौन है ट्रिपल जम्प का प्रवीण?
हिंदुस्थान एथलेटिक्स क्षेत्र में जो नित नई ऊंचाई छू रहा है वो इसी कारण कि यहां पर नवोदित एथलीट आकर तिरंगा लहरा देते हैं। अब देखिए न, जो नाम गूंज रहा है वो प्रवीण का। कौन है ये प्रवीण? हाल ही में क्यूबा के हवाना में एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में हिंदुस्थानी एथलीट प्रवीण चित्रवेल ने १७.३७ मीटर की छलांग लगाकर न सिर्फ प्रतियोगिता जीती, बल्कि नेशनल रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उनसे पहले हिंदुस्थानी एथलीट रंजीत महेश्वरी ने २०१६ में बेंगलुरु में तीसरे इंडियन ग्रैंड प्रतियोगिता में १७.३० मीटर की छलांग लगाई थी। दुनिया के लिए क्वॉलिफाइंग छलांग १७.२० मीटर की मानी जाती है। प्रवीण ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि प्रवीण ने अपनी पांचवी छलांग में -१.५ मीटर / सेकंड हेडविंड रीडिंग के साथ यह उपलब्धि हासिल की। प्रवीण चित्रवेल का जन्म ५ जून २००१ में तमिलनाडु में हुआ। वे एक इंडियन एथलीट हैं। उन्होंने २०२२ के कॉमनवेल्थ गेम्स में १६.८९ मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ चौथा नंबर हासिल किया था। हालांकि, इसमें वह मेडल जीतने से चूक गए थे। लेकिन फरवरी २०२३ में अस्ताना में एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीतने के लिए १६.९८ मीटर की छलांग लगाई थी, जो एक राष्ट्रीय इंडोर रिकॉर्ड था।
कहीं खुशी कहीं गम
तो अब ये डिसाइड हो चुका है कि लोकेश राहुल का विकल्प कौन होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चोटिल लोकेश राहुल की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में शामिल किया है। कई लोगों को लगा था कि आईपीएल में शानदार लय में चल रहे ३९ साल के अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की एक मैच के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी होगी, लेकिन शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली चयन समिति ने उनके नाम पर विचार भी नहीं किया। एक तरफ खुशी है तो दूसरी तरफ गम। दरअसल, ऋद्धिमान साहा को पिछले साल स्पष्ट रूप से कहा गया था कि उन्हें अब राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं चुना जाएगा, क्योंकि टीम प्रबंधन ऋषभ पंत के उत्तराधिकारी के रूप में किसी युवा को चाहता है। खेल जगत में चर्चा है कि ‘ईशान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज) के लिए टीम में दूसरे विकेटकीपर थे। चयन समिति ने साहा के नाम पर पर कोई चर्चा नहीं की।’
(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)