मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : रिंकू की सगाई दी जा रही सफाई

आउट ऑफ पवेलियन : रिंकू की सगाई दी जा रही सफाई

अमिताभ श्रीवास्तव

सेलेब्रेटी का अपना दर्द होता है। झूठी खबरों की पीड़ा होती है। अब देखिए न, क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई करवा डाली अफवाहों ने। वो भी सांसद से। मामला बड़ा दिलचस्प हो गया है। अब सफाई दी जा रही है। यानी करे कोई भरे कोई। अफवाह ने सुर्खियां बनाई और इसे मिटाने के लिए अब दोनों के घरवाले सफाई दे रहे हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह से सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच सपा सांसद प्रिया सरोज ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने ये भी बताया है कि वह तिरुअनंतपुरम में एक कार्यक्रम में हैं। सपा सांसद और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की खबरों को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सही बता रही हैं। हालांकि, प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने इस बात को खारिज कर दिया है। उधर रिंकू सिंह की ओर से कोई खंडन नहीं किया गया है, न ही उनके घरवालों की ओर से कोई खबर आई है, जबकि सांसद के पिता का कहना है कि सारी खबरें भ्रामक हैं। केवल बात ही चल रही है। सगाई हुई नहीं है। जो भी हो मगर यह भी एक पीड़ा है कि सोशल मीडिया सगाई करवा रहा है और असल में अभी कुछ नहीं हुआ है।
कोहली क्यों नहीं
खेलेंगे रणजी?
यह तो गलत बात है। मगर क्या किया जा सकता है, जब मामला दिग्गज खिलाड़ी का हो तो घुटने टेकने ही पड़ते हैं। बात इंजरी की भी है और ऐसे में घरेलू क्रिकेट को टाटा कहना आसान भी है। जी हां, बीसीसीआई ने हाल ही में टीम के खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी कर दिया था। इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी-अपनी टीम को उपलब्धता की जानकारी दी थी, लेकिन अब रिपोर्ट सामने आई है कि कोहली २३ जनवरी से होनेवाले रणजी के अगले राउंड में नहीं खेलेंगे। उनके अलावा केएल राहुल ने भी बीसीसीआई को बताया है कि वो इस राउंड के मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने नहीं खेलने के लिए बोर्ड को इंजरी का हवाला दिया है। विराट कोहली की गर्दन में दर्द है। वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान से ही इस इंजरी का सामना कर रहे हैं और सीरीज खत्म होने के बाद ८ जनवरी को इसके लिए इंजेक्शन भी लिया था, लेकिन अभी तक वो इससे उबर नहीं पाए हैं। कोहली ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया है कि वो गर्दन में अभी भी दर्द महसूस कर रहे हैं। यही कारण है कि सौराष्ट्र के खिलाफ वो २३ जनवरी को अगला रणजी मैच नहीं खेल पाएंगे। भले ही वो नहीं खेलेंगे, लेकिन टीम के साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि, कोहली और राहुल अगले राउंड में नहीं खेलेंगे, लेकिन उनके पास एक और मौका होगा। दरअसल, रणजी ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज का फाइनल राउंड ३० जनवरी से २ जनवरी तक खेला जाना है। वहीं ६ जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। दोनों ही खिलाड़ी इसमें नजर आ सकते हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार