मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : रिंकू की वाजमा

आउट ऑफ पैवेलियन : रिंकू की वाजमा

अमिताभ श्रीवास्तव

रिंकू की वाजमा
केकेआर की टीम में इस बार रिंकू सिंह फेमस हुए। अपनी धमाकेदार पारी की वजह से रिंकू सुर्खियों में बने। ऐसे चर्चा में आए कि क्रिकेट की दुनिया उनकी दीवानी हो गई। जब ये दुनिया दीवानी हुई तो अफगानिस्तान की इंटरनेट सनसनी के नाम से चर्चित एक खूबसूरत बाला भी उनकी दीवानी हुई। जी हां, अपने अफगानी स्टार राशिद खान की प्रशंसक वाजमा आयूबी रिंकू सिंह के खेल से भी प्रभावित हुई। वो उनके लिए स्टेडियम में भी मौजूद रही। केकेआर की टीम को सपोर्ट करने पहुंची और रिंकू की बल्लेबाजी का भी आनंद उठाया, रिंकू के साथ फोटो भी खिंचवाया। वाजमा आयूबी इंटरनेट पर खूब चर्चित हैं। उनके कई फॉलोअर्स हैं और वो अफगानी क्रिकेट की प्रशंसक भी हैं, साथ ही टीम इंडिया को भी सपोर्ट करती हैं। आईपीएल में वो रिंकू सिंह के लिए खासतौर पर मैच देखने पहुंची और केकेआर को सपोर्ट करती नजर आईं। राशिद खान उसके हीरो हैं। तो अब रिंकू सिंह भी उसके हीरो नंबर वन हो गए हैं।

कोहली छोड़ेंगे आरसीबी
वैसे तो बंगलुरु और विराट कोहली दोनों एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। आरसीबी की टीम विराट कोहली के बगैर अधूरी है और कोहली भी आरसीबी के लिए अपने दिल में रखते हैं। ऐसे में क्या कोई सोच सकता है कि कोहली आरसीबी को छोड़ देंगे। मगर केविन पीटरसन को लगता है कि कोहली छोड़ देंगे। उनके एक ट्वीट से तो यही लग रहा है। टेस्ट फाइनल के लिए कोहली टीम इंडिया से जुड़ रहे हैं तो दूसरी ओर एक ट्वीट इंटरनेट पर आग लगा रहा है। ट्वीट में इस बात की ओर इशारा किया गया है कि कोहली आने वाले समय में बंगलुरु को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल सकते हैं। दरअसल, यह ट्वीट इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का है। उन्होंने लिखा-अब समय है कि विराट कोहली राजधानी शहर की ओर मूव करें…। पीटरसन ने खुलेतौर पर दिल्ली कैपिटल्स का नाम तो नहीं लिया, लेकिन आईपीएल के लिहाज से कैपिटल्स तो एक ही टीम है। खैर, दूसरी ओर विराट कोहली कई बार कह चुके हैं कि वह अंत तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि तमाम ऐसी फ्रेंचाइजियां हैं जो कभी भी विराट कोहली का स्वागत करने के लिए तैयार होंगी, लेकिन विराट कोहली बंगलुरु को शायद ही छोड़ें। हालांकि, क्या वाकई में ऐसा होगा यह तो आनेवाला समय ही बताएगा।

राचेल की सनसनी
टेनिस इनफ्लुएंसर सुंदरी अपने ग्लैमरस फोटो से तहलका मचा रही हैं। दरअसल, दुनिया की सबसे सेक्सी टेनिस इनफ्लूएंसर राचेल स्टुहल्मन ने अपने क्ले कोर्ट क्लोथिंग लाइन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। २६ वर्षीय राचेल ने एक टेनिस रैकेट और मिट्टी से सनी गेंद को पकड़े हुए लाल लो-कट टॉप और स्कर्ट में शानदार पोज दिया है। राचेल ने अपनी पोस्ट के साथ वैâप्शन दिया- हां! बहुत खुश हूं कि आखिर मेरा पेरिस कलेक्शन सामने आ गया है। मैं वास्तव में इस सीजन में रेड क्ले कोर्ट को गले लगा रही हूं और अपने नए स्पोर्ट टॉवल, पोस्टर और क्ले कोर्ट सीजन परिधान लाइन को साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं स्वेटर, लंबी आस्तीन, २ टी-शर्ट और टोपी की मिट्टी के स्वर से ग्रस्त हूं। आप लोग इसे पसंद करनवाले हैं? टेनिस कैलेंडर के सबसे बड़े पलों में से एक को मनाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। राचेल की उक्त पोस्ट को बेहद पसंद किया गया। फैंस ने इस पर जमकर कमेंट किए। एक ने लिखा कि मेरी राय में यह ग्रह पर सबसे आकर्षक इंसान की तस्वीर है। वाह! क्या संयोजन है- दिमाग और सुंदरता। एक ने लिखा कि आपको आपके पोशाक असाधारण बना देते हैं।

(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)

अन्य समाचार