मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : शर्माजी की पार्टी

आउट ऑफ पैवेलियन : शर्माजी की पार्टी

अमिताभ श्रीवास्तव

अपने शर्माजी की पार्टी हुई। इसमें शामिल हुए दिग्गज क्रिकेट स्टार और खूब एन्जॉय किया गया। जी हां, रोहित शर्मा की यह पार्टी मुंबई में आयोजित की गई। रोहित के साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी साथ नजर आर्इं और मेहमानों का स्वागत किया। रोहित की इस पार्टी में टीम के सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पार्टी होस्ट कर रहे रोहित शर्मा अपनी ब्लैक ड्रेस में डैसिंग नजर आ रहे थे। कैमरे के सामने रोहित का वही बिंदास लुक नजर आया। रोहित अपने इसी बंबइया स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं, वहीं रोहित की पत्नी रितिका सजदेह अपने ग्रीन कलर के वन पीस ड्रेस में कमाल की लग रही थी। रोहित शर्मा की इस पार्टी में सभी विदेशी खिलाड़ियों ने भी शिरकत की। ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन के अलावा रिले मेडरिथ, डेवाल्ड ब्रेविस और जेसन बेहरनडॉर्फ जैसे खिलाड़ी भी रोहित की इस पार्टी में शामिल हुए। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर और मौजूदा टीम में सपोर्टिंग स्टाफ में शामिल कीरोन पोलार्ड भी रोहित की पार्टी में पहुंचे। इसके अलावा टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी दिखाई दिए। खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ के सदस्य और परिवार के सदस्य भी रोहित शर्मा की पार्टी की शान। पार्टी में गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड को भी जाते हुए देखा गया।

मार्कस की उंगली
अपनी उंगली तुड़वा बैठे मार्कस स्टोइनिस का आगे के मैच में खेलना संदिग्ध हो गया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के बेहतरीन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोटिल हो गए थे। उंगली में चोट लगने के बाद मार्कस स्टोइनिस मैदान से बाहर चले गए थे और पूरे मैच में हिस्सा नहीं ले सके। मैच खत्म होने के बाद उनकी इंजरी से जुड़ा एक अपडेट सामने आया। मार्कस स्टोइनिस ने मैच खत्म होने के बाद अपनी चोट को लेकर कहा, ‘अभी ठीक है लेकिन सही मायनों में इस चोट की स्थिति वैâसी है, उसका पता करने के लिए इसका स्वैâन होगा।’ स्वैंâस होंने के बाद अगर कोई प्रैâक्चर सामने आता है तो फिर उन्हें कुछ दिन के लिए आईपीएल २०२३ से बाहर भी होना पड़ सकता है। मार्कस स्टोइनिस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया था। स्टोइनिस ने एलएसजी के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए ४० गेंदों में ७२ रन बनाए और इंडियन प्रीमियर लीग में अपना सर्वोच्च स्कोर हासिल किया।

राहुल तेरी अजब कहानी
यह वाकई बड़ी अजीब कहानी है। कभी धुआंधार बल्लेबाजी का तमगा सिर पर था तो अब बुरी तरह असफलता का कलंक लगा हुआ है। ये हाल है केएल राहुल का। टीम इंडिया का यह अहम खिलाड़ी रन बनाने के लिए जूझ रहा है। केएल राहुल इस सीजन की बड़ी पारी खेलने में लगातार नाकाम हो रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल की टीम ने २० ओवर में २५७ रन बनाकर गेंदबाजों की क्लास लगाई। लेकिन केएल राहुल इस मैच में भी ९ गेंदों का सामना करते हुए १२ रन ही बना सके। आईपीएल २०२३ में केएल राहुल ने अभी तक ८ मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में राहुल ने ३४.२५ की औसत से सिर्फ २७४ रन ही बनाए हैं। केएल राहुल इस दौरान सिर्फ २ मैचों में ही अर्धशतक जड़ सके हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी ११४.६४ का है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जाएगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में बतौर विकेटकीपर केएस भरत को शामिल किया गया था, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। ऐसे में केएल राहुल अब एक बार फिर टीम की पहली पसंद बन सकते हैं। हालांकि, स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को ही शामिल किया गया है।

नवाबी रिकॉर्ड
अब जब टीम लखनऊ की है तो रिकॉर्ड भी नवाबी होगा। एक महारिकॉर्ड बना है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जैसे ही २०० रनों के स्कोर तक पहुंची। इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा बार २०० या इससे ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आईपीएल के अभी तक ३८ मैच ही हुए हैं। इन ३८ मैचों में २० बार २००+ स्कोर टीमों द्वारा बनाया जा चुका है। इससे पहले १८ बार ऐसा हो चुका है। साल २०२२ में १८ बार २००+ स्कोर एक सीजन में टीमों द्वारा बनाए गए थे। लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर ठोक दिया। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे ऊपर केवल आरसीबी का नंबर है, जिसने पुणे वॉरियर्स (अब टीम नहीं है) के खिलाफ बंगलुरु के मैदान पर २०१३ में ५ विकेट पर २६३ रन बनाए थे। इस मैच में आईपीएल पारी की दूसरी सबसे ज्यादा बाउंड्री (२७ चौके, १४ छक्के) लगीं।

 

(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)

अन्य समाचार