मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : शास्त्रीजी की फिर भविष्यवाणी

आउट ऑफ पैवेलियन : शास्त्रीजी की फिर भविष्यवाणी

  • अमिताभ श्रीवास्तव

शास्त्रीजी की फिर भविष्यवाणी
अपने शास्त्रीजी भविष्यवाणी खूब करते हैं। अब देखिए न, एकबार फिर उन्होंने भविष्यवाणी की है। जी हां, पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तोड़ सकते हैं। आईपीएल के २०१६ के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान कोहली ने ८१.०८ के औसत और १५२ के स्ट्राइक रेट से ९७३ रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने चार शतक और सात अर्धशतक लगाए थे। शास्त्री ने कहा कि गिल में कोहली से आगे निकलने की क्षमता है तथा सलामी बल्लेबाज होने के कारण उन्हें रन बनाने के अतिरिक्त मौके मिलते हैं। उन्होंने कहा, `वह (गिल) सलामी बल्लेबाज हैं और इस कारण उसे रन बनाने के अधिक अवसर मिलेंगे। मेरा मानना है कि वह शुभमन गिल होगा क्योंकि वह बहुत अच्छी फॉर्म में है और इसके अलावा शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करता है। इसलिए उसे रन बनाने के अधिक मौके मिलेंगे। पिच अच्छी है और इसलिए यदि वह दो-तीन पारियों में ८० से लेकर १०० रन तक बनाता है तो तब तक उसके नाम पर ३०० से ४०० रन दर्ज होंगे।’

इतना आवेश मत दिखाओ!
अब जीत जोश पैदा करती है, कभी-कभी आवेश में भी आ जाता है खिलाड़ी और ऐसे आवेश में वो कुछ खेल नियम भंग कर दिया करता है। अब देखिए न, एक ऐसे ही आवेश के बाद खिलाड़ी को फटकार मिली है। दरअसल, लखनऊ ने जब अपना मैच अंतिम गेंद पर एक विकेट से जीता तो इसके बाद उसके ११वें नंबर के खिलाड़ी आवेश खान ने उत्साह में अपना हेलमेट हवा में उछाला। बस इसके लिए मैच रेफरी ने उन्हें फटकार लगाई। मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान का सवाल है तो उन पर वित्तीय जुर्माना नहीं लगाया गया है और उन्हें केवल चेतावनी दी गई है। कहा गया है कि लखनऊ सुपरजायंट्स के आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। आवेश ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक अपराध को स्वीकार किया है। आचार संहिता के लेवल एक अपराध में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है।

गंभीर की उंगली
ये तो सब जानते हैं कि लगभग शांत रहने वाले गौतम गंभीर अचानक कुछ ऐसा कर दिखाते हैं, जो उनके गुस्से या उनके जोश का इजहार कर देता है। इसीलिए गंभीर को ऐसा गंभीर व्यक्ति कहते हैं जो कभी भी गुस्सा हो सकता है। कभी भी जोश में आकर कुछ भी कर सकता है। अब देखिए न, लखनऊ की जीत के बाद टीम के मेंटॉर और पूर्व ओपनर गौतम गंभीर सुर्खियों में बने हुए हैं। गौतम गंभीर के चर्चा में आने की वजह उनका विनिंग सेलिब्रेशन है जो उन्होंने लखनऊ की जीत के बाद किया। गौतम गंभीर ने मैदान में घुसकर कुछ ऐसा कर दिया जो आरसीबी के पैंâस को रास नहीं आ रहा। दरअसल, जैसे ही आखिरी गेंद पर लखनऊ ने जीत हासिल की उसके बाद डगआउट में बैठे गौतम गंभीर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते दिखे। यही नहीं इसके बाद उन्होंने मैदान में घुसकर आरसीबी के पैंâस को खामोश भी रहने को कह दिया। गंभीर ने अपने मुंह पर उंगली रखी। गौतम गंभीर का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

फॉफ का पाप
अब ये पाप ही है एक तरह का, जिस पर सजा मिली। ऐसी सजा कई बार टीम के कप्तानों को मिलती रही है। आईपीएल के इस सीजन में यह पहले कप्तान हैं, जिनके पाप की सजा मिली और पाप क्या? धीमी ओवर गति रखना। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डुप्लेसी पर लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए १२ लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।’ इसमें कहा गया है, ‘धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का इस सत्र में यह पहला अपराध है और इसलिए कप्तान फॉफ डुप्लेसी पर १२ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।’ हर कप्तान को समय का ध्यान रखना जरूरी होता है। यदि उसके गेंदबाज ज्यादा समय लेते हैं तो ओवर फेंकने की गति धीमी काउंट होती है। इसकी सजा मिलती है कप्तान को।

(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)

अन्य समाचार