मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : वो रेफरी थी, सेक्स टेप में फंस गई...

आउट ऑफ पवेलियन : वो रेफरी थी, सेक्स टेप में फंस गई …लगा आजीवन प्रतिबंध

अमिताभ श्रीवास्तव
फुटबाल दुनिया का सबसे अधिक चकाचौंध वाला खेल है। बेशुमार दौलत और शोहरत इसके आगे-पीछे दौड़ लगाती है। लिहाजा खिलाड़ी हो या संगठन के अधिकारी हों या फिर हो रेफरी हर कोई बस नाम कमाना चाहता है। इसी चक्कर में कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है, जो पूरे करियर को चौपट भी कर सकता है। अब देखिए न एक महिला रेफरी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि वह कथित तौर पर अपनी उम्र से लगभग तीन गुना अधिक उम्र के एक अधिकारी के साथ सेक्स टेप में दिखाई दे गई। मामला तुर्की का है। दरअसल, मात्र २४ वर्षीय एलिफ करारस्लान ने अपनी चोट के कारण फुटबॉल खेलना छोड़ दिया था और इसके बाद से वो तुर्की में मैचों में रेफरी बन गर्इं। तुर्की के फुटबॉल महासंघ (टीएफएफ) ने अब उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि कथित तौर पर उन्हें रेफरी के पर्यवेक्षक ओरहान एर्देमीर के साथ यौन संबंध बनाते हुए फिल्माया गया था। पूर्व फीफा अधिकारी एर्देमीर, ६१, को भी टी.एफ.एफ. से इसी प्रकार की सजा मिली है। हालांकि, जैसा अक्सर होता है, वैसा यहां भी हुआ कि इस्तांबुल में जन्मी एलिफ, जिनके सोशल मीडिया पर ३६३,००० फॉलोअर्स हैं, ने लीक हुए फुटेज में शामिल होने से इनकार किया है। वह अपील करने का इरादा रखती हैं और जोर देकर कहती हैं, `कानूनी रूप से मेरे सामने एक लंबा रास्ता है, लेकिन मैं सबसे मजबूत और सशक्त तरीके से इस पर विजय प्राप्त करुंगी।’ उधर एर्देमिर ने भी दावा किया कि वीडियो उनकी अनुमति के बिना प्रसारित किया गया था, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है, तो फुटबाल की दुनिया अपने आप में ही निराली है। यहां कुछ न कुछ मैदान के बाहर भी घटता रहता है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार