अमिताभ श्रीवास्तव
विज्ञापन की दुनिया भी अजीब होती है। सेलेब्रिटी को वो कुछ इस तरह प्रचारित करती है कि विवादों के बीच बाजार गरम हो जाए और प्रोडक्ट बिकने लगे। सेलेब्रिटी भी शायद अपनी शख्सियत भुनाने और पैसा कमाने के लिए ऐसा कुछ करने की हामी भर देते हैं, जो सुर्खियां बन जाए। अब देखिए न पूर्व फुटबॉल स्टार पीटर क्राउच ने एरियल के नए विज्ञापन में एक कीचड़ से सने फुटबॉल को अपनी सफेद साफ झक शर्ट पर लेते हुए दिखाया है कि प्रोडक्ट कितना खास हो सकता है, जब इस गंदी शर्ट को उसके इस्तेमाल से पुन: पहले जैसी कर ली जाए। सबकुछ विज्ञापन है। सेवानिवृत्त इंग्लैंड के स्ट्राइकर पीटर को वॉशिंग ब्रांड के नवीनतम दाग-धब्बे हटाने वाले टीवी अभियान के लिए करोड़ों का सौदा मिला है। ४३ वर्षीय क्राउच ने बर्क के स्लो स्थित फुलमर प्लेस फार्म में फिल्माए गए दृश्यों में अपनी छाती पर गेंद मारकर अपनी सफेद शर्ट को गंदा कर लिया। एक अन्य क्लिप में उन्हें दुर्लभ नस्ल के सूअरों के साथ एक सूअर बाड़े में लोटते हुए दिखाया गया है तथा संगीत प्रेमी को कीचड़ भरे उत्सव में पार्टी करते हुए भी दिखाया गया है। अब इस विज्ञापन को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल, पीटर ने इस विज्ञापन के हिट होते ही मजाक में कहा था कि अपनी मॉडल पत्नी के अधोवस्त्र विज्ञापन में काम करने के बाद वह ‘शो के स्टार’ बन गए हैं।
विवाद का कारण यह भी था कि अपनी जिस ३८ वर्षीय पत्नी एबी क्लैंसी, जो मॉडल है के बारे में उसने कहा था, उसके साथ उसने एक विज्ञापन किया था, जिसमें वो एजेंट प्रोवोकेटर के एक्स-रेटेड अभियान में लाल मोजे पहने हुए, स्नूकर टेबल पर पीटर के साथ बैठी हुई दिखाई दीं। इस फिल्म में पीटर स्नूकर टेबल पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि उसकी पत्नी उसकी टांगों के बीच है। इस विज्ञापन को उसकी आलोचनाओं से हवा मिली थी। यही नहीं, बल्कि हाल ही में प्रशंसकों द्वारा इस जोड़े की आलोचना की गई थी क्योंकि उन्होंने एक भव्य एशियाई प्रेरित भोज का आयोजन करते हुए अपनी ३ मिलियन पाउंड की आलीशान हवेली का ‘प्रदर्शन’ किया था। बात यह भी है कि पीटर की पत्नी ने हाल ही में एक बड़ा ही अश्लील विज्ञापन कर सुर्खियां भी बटोरी थीं और विवाद भी। उसने इंस्टा पर वियाग्रा गोलियों से लेकर कस्टम मेड बिस्तर तक सबसे अश्लील सेक्स स्वीकारोक्ति का खुलासा भी कर डाला था। लिहाजा अब इस एरियल के नए विज्ञापन ने पीटर को जहां करोड़ों की कमाई कराई है, वहीं आलोचनाओं की भी कमी नहीं रही है। यानी कुछ दाग अच्छे हैं, कमाई के मामले में।
ट्रंप को देखकर क्यों घबरा गया रेसलर?
मैच चल रहा था कि अचानक नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को दर्शक दीर्घा में देखकर रेसलर घबरा गया। इस घटना ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल, यह सर्वविदित है कि ट्रंप डब्ल्यू डब्ल्यू एफ जैसी कुश्तियों को बहुत पसंद करते हैं। देखने पहुंच जाते हैं और ऐसे आयोजन में अपनी दखल भी रखते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब परसों रात न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में यूएफसी-३०९ के एक मुकाबले में ट्रंप अचानक जा पहुंचे और यह देख एमएमए सुपरस्टार जॉन जोन्स घबरा गया। हालांकि, बाद में अपनी जीत के बाद उसने अपनी यूएफसी चैंपियनशिप बेल्ट ७८ वर्षीय राष्ट्रपति ट्रंप को सौंप दी। जोन्स जिसने स्टाइप मियोसिक पर एक जोरदार जीत के साथ इतिहास रचा और अपने ठीक सामने दर्शक बनकर बैठे भावी राष्ट्रपति के सामने सिर झुकाया। ३७ वर्षीय इस लड़ाके ने स्वीकार किया कि ट्रंप की उपस्थिति ने उन्हें कार्यक्रम के दौरान घबराहट में डाल दिया था। उसने कहा: ‘यहां आकर ट्रंप ने आश्चर्य में डाल दिया था, उन्हें देखकर मैं बहुत घबरा गया था। मुझे खुशी है कि मैंने जीत के साथ उन्हें प्रभावित किया।’ ट्रंप ने भी अपने गृह राज्य में जीत के बाद जोन्स को हाथ मिलाकर बधाई दी।