मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : सूर्या अकेले नहीं हैं

आउट ऑफ पैवेलियन : सूर्या अकेले नहीं हैं

अमिताभ श्रीवास्तव

तीन बार गोल्डन डक के शिकार हुए सूर्यकुमार यादव की भले ही आलोचना हो रही है मगर अकेले सूर्या ही नहीं हैं जो इस तरह लगातार आउट हुए हैं उनकी तरह पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका नाम भी इसी तरह शून्य पर आउट होकर पैवेलियन लौटने का है। इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी हैं तो यार्कर किंग जसप्रीत बुमराह का नाम भी है। यहीं जहीर खान, अनिल कुंबले और ईशांत शर्मा भी हैं जिनके नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। १९९४ में सचिन श्रीलंका के खिलाफ जीरो पर आउट हुए। अगली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद और फिर अपने घरेलू मैदान वानखेड़े में खाता नहीं खोल पाए। अनिल कुंबले १९९६ में वे लगातार पारियों में खाता नहीं खोल सके थे। इसमें दो वनडे इंग्लैंड और एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। जहीर खान २००३ और २००४ में लगातार तीन पारियों में उनका खाता ही नहीं खुला। ईशांत शर्मा २०१० में श्रीलंका के खिलाफ जीरो पर आउट होने के बाद उनकी बल्लेबाजी २०११ में वेस्टइंडीज दौरे पर आई। वहां भी वह लगातार दो पारियों में जीरो पर आउट हुए। बुमराह  २०१७ में श्रीलंका, २०१८ में वेस्टइंडीज और २०१९ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए थे।

अश्विन ने थपथपाई स्मिथ की पीठ
टीम इंडिया को उसकी ही धरती पर हराकर विजयी रथ रोकनेवाले कप्तान स्टीव स्मिथ की पीठ आर अश्विन ने थपथपाई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी २०२३ में सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी की जमकर सराहना की है। अश्विन ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘स्टीव स्मिथ और कप्तानी स्वर्ग में बनी एक जोड़ी है’। अश्विन स्मिथ की कप्तानी से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। हिंदुस्थानी दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस थे। लेकिन उनकी मां की तबीयत खराब होने के बाद वह वापस अपने देश लौट गए। ऐसे में उनकी जगह स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। कमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट में कप्तान थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। लेकिन इसके बाद जब से स्मिथ ने टीम की कमान संभाली उनका खेलने का तरीका ही बदल गया। स्मिथ की लीडरशिप में ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे पर ५ मुकाबले खेले हैं जिसमें से सिर्फ उन्हें १ में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि ३ में उन्हें जीत मिली है।

कभी डॉगी तो कभी बाज
कभी-कभी चलते मैच में कुछ ऐसी अप्रत्याशित घटनाएं हो जाती हैं जो लंबे समय तक गुदगुदाती रहती हैं। अब देखिए न, आखिरी वन डे में भले ही टीम इंडिया हार गई हो मगर मैदान पर अजीब घटनाओं ने सबको खूब हंसाया। एक डॉगी की सरप्राइजिंग एंट्री हो गई। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान ४६वें ओवर में एक मस्त डॉगी ग्राउंड में भागते हुए एंटर करता है, जिसके बाद खेल को ५ मिनट के लिए रोकना पड़ा। नजारा मैदान पर ऐसा था कि डॉगी आगे -आगे और सिक्योरिटी टीम के मेंबर उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे-पीछे। इसके बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान ४२वें ओवर में, जब हार्दिक पांड्या व रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे और मार्कस स्टॉयनिस गेंदबाजी कर रहे थे। दूसरी गेंद डालने के लिए जैसे ही स्टॉयनिस रन अप पर गए तो मैदान में एक विशालकाय बाज ने अपनी पैनी नजरों से मैदान पर बैठे एक जीव पर घात लगाई और अपनी प्रवृत्ति के अनुसार उसे पंजों में दबाकर ले उड़ा। अब बाज की टीम के बाकी मेंबर भी वहां पहुंच गए व आसमान में मंडराने लगे, जिसकी वजह से खेल कुछ देर रुका रहा। वे भी अपनी ही भाषा में शोर कर रहे थे।

बदल जाएंगे नियम
तो इस बार से कुछ नियम बदल जाएंगे। जी हां, आईपीएल २०२३ शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं। आईपीएल की सभी प्रâेंचाइजी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं इस बार आईपीएल और ज्यादा रोचक बनाने के लिए कई नियमों को बदल दिया गया है। कोई टीम अगर निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करती है तो शेष ओवर्स के अतिरिक्त समय में ३० गज के बाहर सिर्फ ४ फील्डर्स लगाए जा सकेंगे। मैच के बीच अगर कोई फील्डर गलत तरीके से हिलता-डुलता है तो अंपायर बॉल को डेड घोषित कर विपक्षी टीम को ५ पेनाल्टी रन भी देंगे। दोनों ही टीम के कप्तान टॉस के बाद चार सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के नाम देंगे, जिसे मैच के बीच इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। टीम के कप्तान को इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल १४ ओवर समाप्त होने से पहले करना होगा। इम्पैक्ट प्लेयर के बदले जो प्लेयर मैदान से बाहर जाएगा, वह उस मैच में दोबारा ग्राउंड पर खेलने नहीं उतरेगा।

अन्य समाचार