अमिताभ श्रीवास्तव
टेनिस का नया सुल्तान
लीजिए बड़े दिनों बाद टेनिस के स्टार खिलाड़ियो का नाम खिसका है। कई दशकों तक तो सैम्प्रास, फेडरर, नडाल और अब जेकोविच का ही नाम गूंजता रहा है, मगर अब नया सुल्तान मिल गया है। जी हां, कार्लोस अल्कारेज नवीनतम एटीपी रैंकिंग में नोवाक जोकोविच को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं, जिससे उन्हें प्रâेंच ओपन में शीर्ष वरीयता मिलेगी। इटैलियन ओपन का खिताब जीतने वाले दानिल मेदवेदेव नवीनतम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। रोम में गत चैंपियन के रूप में उतरे जोकोविच को चौथे दौर में हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह तीसरे स्थान पर खिसक गए। रविवार से शुरू हो रहे प्रâेंच ओपन के साथ पहली बार स्पेन के अल्कारेज को किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता मिलेगी। वह इस महीने २० बरस के हो जाएंगे। उन्होंने २०२३ में ३० मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
थॉमस पर बैन
क्रिकेट की दुनिया में एकबार फिर बैन की आवाज गूंजी और इसमें कैरेबियन खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगाया गया। फिक्सिंग मामले की आग थमी नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) २०२१ में कथित तौर पर मैच फिक्स करने की साजिश रचने और उसी साल दो अन्य फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटों में भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेवोन थॉमस को निलंबित कर दिया। वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार अगस्त २०२२ में खेलने वाले थॉमस पर आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत सात आरोप लगाए गए हैं। वह दुबई में यूएई के खिलाफ आगामी वनडे शृृंंखला के लिए टीम में चुने गए थे। फिक्सिंग के आरोपों के अलावा ३३ वर्ष के थॉमस पर अबुधाबी टी-१० लीग और कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सटोरियों द्वारा संपर्क की जानकारी नहीं देने के भी आरोप हैं। उन्हें जवाब देने के लिए १४ दिन का समय दिया गया है।
ओह फातिमा
कभी क्रिकेट के मैदान पर तूफान मचानेवाले वैâरेबियन क्रिस गेल अब संगीत की दुनिया में छाने लगे हैं। जी हां, उनका नया गाना आया है। संगीतकार आर्को के साथ अपने संगीत वीडियो, `ओह फातिमा’ को जारी करते हुए गेल ने कहा कि ये सब महामारी के दौरान शुरू हुआ, जब हम सभी अपने घरों में बंद थे। मेरे एक दोस्त ने कहा कि चलो साथ में एक गाना करते हैं। वे मेरे घर आए और हमने साथ में एक गाना भी किया।’ गेल के पहले गाने का शीर्षक `वी कम आउट टू पार्टी’ था और बाद में उन्होंने मुंबई के रैपर एमीवे बंटाई के साथ मिलकर अप्रैल २०२१ में `जमैका टू इंडिया’ नामक एक संगीत वीडियो जारी किया, जिसके बाद `पंजाबी डैडी’ आया। संगीतकार और गायक-गीतकार आर्को के साथ उनका नवीनतम शीर्षक `ओह फातिमा’ है। गाने के बारे में बात करते हुए गेल ने कहा, `जब मैं आर्को से मिला और उन्होंने गाना बजाया, तो मैंने तुरंत कहा कि मैं इसमें रहना चाहता हूं और यहां हम आज एक साथ अपने गाने के लॉन्च पर हैं। गाने की ऊर्जा और जीवंतता है। बहुत आकर्षक। यह आपके दिमाग में घर कर जाएगा।’
(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)