मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनाआउट ऑफ पवेलियन : रेफरी का अश्लील सच

आउट ऑफ पवेलियन : रेफरी का अश्लील सच

अमिताभ श्रीवास्तव

फुटबॉल की दुनिया का सबसे बदमाश रेफरी जिसका करियर लगभग खत्म हो गया है, का सनसनीखेज सच सामने आया है। वो एक समलैंगिक है और इस बात को छुपाने के लिए ही उसे ड्रग की लत लगी। वो कोकीन लेने लग गया। मैदान पर झगड़े करने लगा। गलत निर्णय देने लगा और उसकी छवि दुनिया के सबसे विवादित रेफरी के तौर पर सामने आई। उसे फुटबॉल से बर्खास्त कर दिया गया है।
जी हां, बर्खास्त रेफरी डेविड कूटे ने खुलासा किया है कि प्रीमियर लीग में उसकी सच्चाई सामने न आ जाए इस डर से उसने कोकीन का सहारा लिया था। कूटे ने कहा कि उसके समलैंगिक होने की बात को छिपाने के लिए मजबूर किया गया और यही वजह थी कि उसने कोकीन लेना शुरू कर दिया था। बर्खास्त किए गए ४२ वर्षीय इस रेफरी ने बताया कि कैसे झूठ बोलने के कारण वह ऐसे रास्ते पर चला गया, जिसने अंतत: उसके करियर को बर्बाद कर दिया। वह एक गे है यह बात वो अपने माता-पिता, दोस्तों को नहीं बता सका। रेफरी ने खुलासा किया कि उसके न बताने के कारण ही वो मैदान पर असंयमित रहा, विवादित रहा और नशे की दुनिया में जा पहुंचा। पिछले वर्ष जब दुनिया को यह पता चला कि वो एक ड्रगबाज है तो जान गया कि अब उसके करियर के लिए खतरा है। उसने कबूल किया कि झूठ बोलने की वजह से ही वो गलत रास्ते पर जा पहुंचा।
ट्रंप की पत्नी ‘चोर’ निकली!
वैसे तो वो फैशनेबल हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नियों में भी सबसे सुंदर हैं। दिलचस्प यह है कि अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पत्नियां फैशनेबल तस्वीर खिंचवाती हैं, जिससे लोग यह संकेत पाते हैं कि उनकी भूमिका कैसी रहनेवाली है। पिछले दिनों राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी का एक चित्र वायरल हुआ। अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप का आधिकारिक चित्र जब सामने आया तो उनके प्रशंसकों का मानना ​​था कि यह इस बात को साबित करता है कि वह अपने दूसरे कार्यकाल में भी पूरी तरह से व्यावसायिक हैं। मेलानिया ने एक काले और सफेद फोटो में अपना गंभीर पक्ष दिखाया है, जो उनके पति की एक अन्य प्रतिष्ठित तस्वीर की याद दिलाता है। चित्र में ५४ वर्षीय प्रथम महिला मेज के सहारे आगे झुकी हुई हैं तथा वाशिंगटन डीसी की मनोरम पृष्ठभूमि के सामने कैमरे की ओर गौर से देख रही हैं। उनके बाल सुंदर ढंग से खुले कर्ल में लहरा रहे हैं और उन्होंने कमरबंद के साथ काले रंग का टक्सीडो पहना हुआ है जो उसके पति डोनाल्ड के प्रतिष्ठित लुक से मेल खाता है। प्रशंसकों को ट्रंप की एक और तस्वीर याद आ गई, क्योंकि उन्होंने फ्रेम से लगभग वही पोज चुरा लिया था।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार