अमिताभ श्रीवास्तव
यात्रा के दौरान झगड़े होना आम बात है। खासकर मुंबई की लोकल ट्रेनों में अपार भीड़ के बीच छिटपुट झगड़े या मारपीट होते देखना लोगों के लिए रोजमर्रा की आदत बन चुकी है। मगर ऐसा नहीं है कि झगड़े सिर्फ हमारे देश में ही होते हैं, बल्कि बाहर के देशों में भी हालात कमोबेश एक जैसे ही हैं। अब देखिए न, यात्रा के दौरान एक टिकटॉक स्टार ने चाकूबाजी क्या देख ली उसके होश उड़ गए।
टिकटॉक इन्फ्लुएंसर क्रिस ओलसेन ने हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी मेट्रो में एक भयावह अनुभव साझा किया, जिसमें ट्रांजिट सिस्टम में सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं को रेखांकित किया गया। नए साल के दिन ओलसेन और उनके दोस्त वैâरोलीन हेरोल्डसन एक मेट्रो ट्रेन में सवार थे और दो यात्रियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। शुरू में ओलसेन ने इस हंगामे को सामान्य मेट्रो व्यवहार समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब एक व्यक्ति ने एक बड़ा सा चाकू निकाल लिया तो यात्रियों में दहशत पैâल गई। इसी दिन मेट्रो में अलग-अलग घटनाओं सहित कई चाकूबाजी की खबरें आर्इं। ऐसी घटनाओं ने यात्रियों के बीच उनकी सुरक्षा के बारे में एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। ओलसेन ने अपने १३ मिलियन फॉलोअर्स के साथ इस घटना को साझा किया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा दृश्य था, जिससे लगता था कि सभी यात्रियों को वो मार डालेगा। वो बुरी तरह डर गया था। रोने लगा था। शुक्र यह था कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, मगर यात्रियों की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न जरूर लग गया है।
लव आईलैंड स्टार का सनसनीखेज खुलासा
लव आईलैंड स्टार एडम कोलार्ड को कौन नहीं जानता। प्यार के इस चरित्र ने खुद ही एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए चौंका दिया। एडम कोलार्ड ने इंस्टाग्राम के अपने फॉलोअर्स को बताया कि पिछला वर्ष उनके लिए सबसे कठिन वर्ष था। २०२४ में अवसाद से घिरे इस स्टार ने बताया कि वो नशे की बुरी लत से जूझ रहे थे।
यह उन युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा है कि ग्लैमर की दुनिया सुख-चैन की नहीं, बल्कि दुखदायी भी होती है। लव आईलैंड स्टार ने स्वीकार किया कि जिस वर्ष उन्होंने अपनी गर्भवती प्रेमिका लॉरा वुड्स को प्रपोज किया था, उसी वर्ष उन्हें दर्द निवारक और नींद की गोलियों की लत लग गई थी और वे मानसिक स्वास्थ्य से भी जूझ रहे थे।
२९ वर्षीय एडम ने साहसपूर्वक प्रशंसकों को बताया कि २०२४ में जब वह सबसे अधिक संघर्ष कर रहे थे, तब उन्होंने थेरेपी और अवसाद रोधी दवाओं का सहारा लिया। एडम ने कहा, ‘मैंने थेरेपी शुरू की और इसके डर पर काबू पा लिया। उन लोगों के साथ यात्रा की जिन्हें मैं प्यार करता हूं। खुद को बेहतर ढंग से समझने लगा और खुद को और अधिक पसंद करने लगा। उन चीजों पर विचार किया, जिन पर मुझे गर्व है। मजबूत दोस्ती विकसित की, खोए हुए परिवार को फिर से पाया।’ अवसाद से मुक्ति के प्रयास में उनकी मंगेतर लॉरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के नीचे टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘अद्भुत, एडम। मेरा ढेर सारा प्यार।’
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)