अमिताभ श्रीवास्तव
कैसा जूनून और कैसा सनकीपन है यह कि प्रकृति के सत्य को पलटने का दुस्साहस किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ माइकल जैक्सन ने भी सोचा था, मगर वो सबसे बड़ा उदाहरण है कि कोई प्रकृति से जीत नहीं सकता। बावजूद इसके एक सुंदरी अपने ही बेटे का खून इसलिए लेगी, क्योंकि उसे जवान बने रहना है। जी हां, एक ‘मानव बार्बी’ दावा करती है कि वह उम्रहीन बने रहने के लिए अपने २३ वर्षीय बेटे का खून अपने शरीर में डलवाएगी। ४७ वर्षीय मार्सेला इग्लेसियस ने कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं पर ८०,००० पाउंड खर्च किए हैं और आमतौर पर वो गैर-इनवेसिव इंजेक्शन उपचारों का विकल्प चुनती हैं, लेकिन उन्होंने २०२५ के लिए कुछ अलग करने का पैâसला किया है। ‘बुढ़ापे को उलटने’ के प्रयास में वह कथित तौर पर अपने बेटे रोड्रिगो से खून प्राप्त करने की योजना बना रही हैं। उनका दावा है कि एक छोटे व्यक्ति से रक्त के हस्तांतरण से कोशिकाओं को फिर से जीवंत किया जा सकता है। मार्सेला ने बताया कि जब रॉड्रिगो को यह विचार दिया गया तो वह हमेशा जवान बने रहने के उनके मिशन का हिस्सा बनकर बेहद खुश था। जाहिर है कि वह न केवल अपनी मां के साथ अपना खून साझा कर रहा है, बल्कि अपनी दादी ग्रेसिएला, जिनकी उम्र ७५ साल है, के साथ भी रक्ताधान करवा रहा है। लॉस एंजिल्स में रहनेवाली मार्सेला ने बताया, ‘रक्त ट्रांसफर आपके सिस्टम में युवा कोशिकाओं को बनाए रखने का नया युग है। खासकर जब यह आपके अपने बेटे या बेटी से आता है।’ यह कितना सच है यह तो अब चिकित्सा विज्ञान जाने मगर यह अवश्य सच है कि दुनिया में ऐसा पागलपन भी होता रहता है।
गिरफ्तारी की मार्केटिंग
यह अपने आप में एक अजीब प्रकरण है, किंतु सच है कि सेलेब्रेटी अपनी गिरफ्तारी की भी मार्केटिंग कर लेते हैं और उसे प्रचारित कर सुर्खियां बटोरते हैं। ऐसा एक मामला हाल ही में सामने आया, जब एक हास्य कलाकार को गिरफ्तार किया गया और इसके बाद गाली-गलौज वाले उस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रचारित किया गया। जी हां, नैशविले हवाई अड्डे पर एक स्कॉटिश महिला जो कि एक पुरस्कार विजेता हास्य अभिनेत्री के रूप में पहचानी गई को गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उसने कैमरे में अपशब्द कहे थे और अब यह पता चला है कि वह इस प्रकरण की मार्केटिंग कर रही है। दरअसल, अभिनेत्री और कॉमेडियन रेचल जैक्सन प्यार की तलाश में अमेरिका चली गर्इं, लेकिन उनकी यात्रा में तब परेशानी पैदा हुई जब ३७ वर्षीय रेचल को पुलिस अधिकारियों के साथ झगड़े के दौरान हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद रेचल को पुलिस ने बाहर निकालकर पुलिस की गाड़ी में बिठाया। आउटलैंडर अभिनेत्री की फुटेज यूट्यूब पर अपलोड होने के बाद से ही वायरल हो गई है। रिकॉर्ड और बॉडीकैम फुटेज पर यूएसए के पुलिस बलों की खुली नीति के तहत अनुरोध के बाद फुटेज जारी किया गया था।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)