अमिताभ श्रीवास्तव
एक्स का मालिक एलन मस्क को कौन नहीं जानता। दुनिया के इस अमीर आदमी की हसरतें क्या-क्या हैं, ये कोई नहीं जानता क्योंकि इस समय वो अमेरिका को अपनी ताकत से हिला रहा है। अब देखिये न, सर कीर स्टारमर ने ट्रंप प्रशासन के साथ घनिष्ठ संबंध का सपना देखा था, लेकिन एलन मस्क इसे दुःस्वप्न में बदल रहे हैं। दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने लेबर पीएम पर चौतरफा युद्ध छेड़ने के लिए अपनी सोशल मीडिया साइट एक्स का इस्तेमाल किया है। कई विस्फोटक पोस्टों में मस्क ने सर कीर पर बलात्कार गिरोहों को छुपाने का आरोप लगाया और कहा कि उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उन्होंने राजा से संसद को भंग करने और चुनाव कराने का भी आह्वान किया। मस्क ने टॉमी रॉबिन्सन को जेल से रिहा करने की मांग की। इस ऑनलाइन हमले से अमेरिकी राजनीति पूरी तरह से हिली हुई है। उधर लेबर पार्टी का मानना है कि यह बहुत बुरा है। फिलहाल हम मस्क मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। हम तनाव को बढ़ाना नहीं चाहते। एलन मस्क न केवल दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं, बल्कि अपने निवेश से अर्थव्यवस्थाओं को बनाने या बिगाड़ने की शक्ति भी रखते हैं। वह डोनाल्ड ट्रंप के नए प्रशासन का भी हिस्सा हैं और आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति का ध्यान भी उन पर है।
और वो फांसी पर लटक गया
आत्महत्या न तो कोई लीगल है और न ही प्रकृति ने किसी को अधिकार दिया है कि वो सुसाइड कर ले। बावजूद दुनियाभर में लोग ऐसे कुकृत्य को अंजाम देते हैं, जिनमें आजकल सेलिब्रेटी अधिक सामने आ रहे हैं। ऐसा क्यों है कि पढ़े-लिखे, नामी और बेशुमार दौलत के मालिक भी आत्महत्या पर मजबूर हो जाते हैं? यह एक ऐसा प्रश्न है, जिसका कोई हल नहीं है सिवाय इसके कि इसके पीछे का कारण है मानसिक अवसाद। अब देखिए न फिल्म निर्माता जेफ बेना की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया, जबकि सबकुछ तो खुशहाल दिख रहा था। ४७ वर्षीय जैफ बेना लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में मृत पाए गए। हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री आमब्रे प्लाजा से बेना का २०२१ में विवाह हुआ था। दोनों के बीच गहरा प्रेम था। बेना का जन्म और पालन-पोषण मियामी में हुआ, उसके बाद वे विश्वविद्यालय में फिल्म स्कूल में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क चले गए। इसके बाद उन्होंने लॉस एंजिल्स में एक फिल्म निर्माता के रूप में अपनी यात्रा शुरू की, जहां वे लेखक भी बन गए थे। बेना ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जांच में लगी पुलिस अब तक इसका कारण नहीं जान सकी है और न ही उनकी पत्नी को समझ आ रहा कि उसने ऐसा क्यों किया। हालांकि, जानने वाले इसे अवसाद का कारण मानते हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)