अमिताभ श्रीवास्तव
हालांकि, अभी समय है। राहुल द्रविड़ के पास टीम इंडिया के मुख्य कोच की पदवी की अवधि अभी शेष है मगर अगला कोच कौन होगा? इसकी उठा-पटक और हलचल अभी से शुरू हो गई है। कौन होगा अगला कोच? तो जो तीन नाम सामने आ रहे हैं वो टीम इंडिया को सुकून देने वाले हैं। इन्हीं में से कोई एक चुना जा सकता है। पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का है। दूसरा वीरेंद्र सहवाग का और तीसरा न्यूजीलैंड के माइक हेसन का है। धोनी एक बार मेंटॉर के रूप में टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। हालांकि, वो असफल साबित हुए थे, मगर कोच के रूप में उन्हें सबसे भरोसेमंद माना जा रहा है। वीरेंद्र सहवाग इसके पूर्व भी कोच की दौड़ में अपने आपको शामिल कर चुके हैं। विस्फोटक बल्लेबाज रह चुके सहवाग की अपनी अकादमी भी है, जहां वे क्रिकेट की नई पौध लगा रहे हैं। अनुभव और टीम को शिखर पर ले जाने की उम्मीदें उनकी भी अधिक हैं। वे आवेदन भी करेंगे, ऐसा माना जा रहा है। तीसरा नाम माइक हेसन का है, जो न्यूजीलैंड के पूर्व कोच रह चुके हैं। माइक हेसन के कोच रहते न्यूजीलैंड ने २०१५ वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। हेसन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस हैं और कोहली के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली है। अब देखते हैं अगला कोच इनमें से कौन बनता है?
साले की शादी में जीजा का ठुमका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त कहां हैं? टीम के साथ नहीं, बल्कि अपने साले की शादी में बिजी हैं। जीजा रोहित जमकर ठुमके लगाते देखे गए हैं। जी हां, रोहित शर्मा इस समय अपने साले की शादी में बिजी हैं। साले कुणाल सजदेह की शादी के चलते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से छुट्टी ली। अब कुणाल की संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित बिल्कुल अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। कप्तान ने काले रंग के कुर्ते-पजामे के साथ गले में लाल चुनरी डालकर पत्नी रितिका के साथ जमकर ठुमके लगाए। साले की शादी में स्टेज पर रोहित ने पत्नी रितिका के साथ जमकर डांस किया। इस दौरान इस कपल की कमाल की जुगलबंदी भी देखने को मिली। रोहित कुणाल की शादी में मजे करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। इतना ही नहीं गर्ल्स गैंग की फोटो के समय भी उन्होंने स्पेशल एंट्री मारी, जिसकी तस्वीर रितिका ने शेयर की थी।
उठाओ वजन, इंजरी मुफ्त पाओ
टीम इंडिया में चोटिल होते खिलाड़ियों को देख वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है, जो खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे उपायों पर है। वजन उठाओ और लोअर बैक, हैमस्ट्रिंग इंजरी मुफ्त पाओ। वीरेंद्र सहवाग का यह बयान तो इसी ओर इशारा करता है। सहवाग ने कहा है कि क्रिकेटर्स के लिए वेटलिफ्टिंग सही नहीं है। वजन उठाने की वजह से खिलाड़ियों को चोट लगती है। उनका शरीर अकड़ जाता है। इस वक्त टीम इंडिया के तीन बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं। श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा चोट की वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। बुमराह और कृष्णा की तो सर्जरी हुई है, वहीं उनसे पहले दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ी भी चोटिल रहे हैं। क्या सच में वेटलिफ्टिंग की वजह से क्रिकेटरों को नुकसान हुआ है? सहवाग तो इसे ही कारण बताते हैं। वेटलिफ्टिंग से नुकसान उस सूरत में होता है, जब आपकी फॉर्म सही ना हो। जब आपकी रिकवरी अच्छी न हो। इससे मैदान पर आपका शरीर थका हुआ रहता है और थकावट के दौरान इंजरी होने का खतरा ज्यादा रहता है।
धोनी बने रॉक स्टार
क्रिकेट मेले को मीनाबाजार बनाने तथा लोगों को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने की कवायदें शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में विज्ञापन की दुनिया खिलाड़ियों से पूरा पैसा वसूल करती है। न न खिलाड़ियों को मॉडल के तौर पर उतारकर। तो इस कवायद में धोनी बन गए हैं रॉक स्टार। सीएसके के ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक नए वीडियो में धोनी को एक एड शूट के दौरान गिटार बजाते हुए देखा गया है। धोनी के साथ ऋतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर और शिवम दुबे भी इसमें मौजूद थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, क्योंकि धोनी का कभी न देखा गया ‘रॉकस्टार’ अवतार देखने के बाद पैंâस इसका काफी आनंद ले रहे हैं। फैंस इसलिए भी काफी उत्साहित हैं, क्योंकि कोविड नियमों के कारण धोनी तीन साल के अंतराल के बाद चेन्नई में अपना पहला आईपीएल मैच खेलेंगे। ऐसे में फैंस कहां चुप बैठने वाले हैं? आईपीएल ३१ मार्च से शुरू हो रहा है और सभी टीमों ने अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
—–