मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : मलिक का अब कौन मालिक?

आउट ऑफ पैवेलियन : मलिक का अब कौन मालिक?

अमिताभ श्रीवास्तव

आईपीएल के पिछले सीजन में तेज गेंदबाजी कर सुर्खियों में आए, फिर टीम में भी आए उमरान मलिक का अब कौन मालिक है जो उनके करियर को बचा ले? क्योंकि इस सीजन में लगभग फ्लॉप मलिक को टीम मैदान पर भी नहीं उतार रही है। टूटे हौसले के साथ मलिक इस सीजन में ७ मैच ही खेल पाए हैं, जिसमें उसके नाम पर पांच ही विकेट दर्ज हैं। उमरान को आर.सी.बी. के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए भी प्लेइंग-११ में जगह नहीं मिली। हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने भी उमरान पर रहस्यमयी बयान दे दिया। उन्होंने कहा- वह आज टीम में नहीं हैं। निश्चित रूप से वह एक्स पैâक्टर वाला खिलाड़ी है, १५० किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, लेकिन मुझे वास्तव में नहीं पता कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है। पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा- मुझे लगता है कि उमरान मलिक को प्रैंâचाइजी द्वारा अच्छी तरह से हैंडल नहीं किया गया है। वहीं, युसूफ पठान ने भी उमरान को बाहर करने पर हैदराबाद प्रबंधन को आड़े हाथों लिया। पठान ने कहा-पिछले सीजन में उसने शानदार प्रदर्शन किया। आप सबने इसका क्रेडिट भी लिया, लेकिन इस साल उसे अकेला छोड़ दिया गया है।

मोहन बागान की जर्सी में लखनऊ
अब मोहन बागान फ़ुटबाल की टीम है, मगर उसकी जर्सी आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहनेगी। जी हां, आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में जब कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी जर्सी का रंग दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान की लाल और हरे रंग की जर्सी जैसा होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स को २०२२ में कोलकाता स्थित आरपी संजीव गोयनका समूह ने खरीदा है। इसी समूह ने २०२०-२१ सत्र में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मोहन बागान में बहुतांश हिस्सेदारी हासिल की थी। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक शाश्वत गोयनका ने कहा, `यह (मोहन बागान) कोई संस्था नहीं है, यह वास्तव में एक भावना है। इसकी विरासत कोलकाता शहर का प्रतिनिधित्व करती है।’ उन्होंने कहा, `इसे ध्यान में रखते हुए, हमने पैâसला किया है कि ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ शनिवार के मैच में लखनऊ की टीम लाल और हरे रंग की धारीदार जर्सी में मैदान पर उतरेगी।’

जुर्माना भी, बैन भी
खबर फुटबाल के मैदान से है। ब्रेंटफोर्ड के इंग्लिश स्ट्राइकर इवान टोनी को फुटबॉल एसोसिएशन ने सट्टेबाजी नियमों का उल्लंघन करने के लिए आठ महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है, साथ ही ५०,००० पाउंड (लगभग ६२,५०० अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया है। इस साल की शुरूआत में पदार्पण करनेवाले २७ वर्षीय खिलाड़ी ने २३२ बार नियमों के उल्लंघनों को स्वीकार किया। यह नियम खिलाड़ियों या कोचों को सभी मैचों के परिणामों पर सट्टेबाजी करने से रोकता है। टोनी अब १६ जनवरी २०२४ तक नहीं खेल पाएंगे और वह इस साल १७ सितंबर तक ब्रेंटफोर्ड के साथ प्रशिक्षण नहीं ले पाएंगे। यह पैâसला साउथ वेस्ट लंदन क्लब के लिए एक बड़ा झटका है। टोनी ने इस सीजन में ३३ प्रीमियर लीग मैचों में २० गोल किए हैं और पिछले सीजन में १२ गोल किए थे।

(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)

अन्य समाचार

मैं बेटा

मुंबई पुलिस