मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : भगवान को कौन छोड़ेगा पीछे?

आउट ऑफ पैवेलियन : भगवान को कौन छोड़ेगा पीछे?

अमिताभ श्रीवास्तव

क्रिकेट जगत में जो सबसे बड़ा प्रश्न है वो यह कि भगवान को पीछे कौन करेगा? यानी टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा, जिसे सचिन तेंदुलकर ने बनाया था? सब कहेंगे विराट कोहली। कोई इंग्लैंड के जो रूट का नाम लेगा, मगर क्रिकेट के भगवान माने जानेवाले सचिन के शतकों को पीछे छोड़ सकने वाला बल्लेबाज है स्टीव स्मिथ। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में ५१ शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे बड़े दावेदार हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में ३० शतक हैं और वह सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से २२ शतक दूर हैं। स्टीव स्मिथ ने अब तक कुल ९६ टेस्ट मैचों में ५९.८१ की शानदार औसत से ८,७९२ रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ ने इस दौरान ३० शतक और ३७ अर्धशतक भी लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे क्रिकेटरों में स्टीव स्मिथ ३० शतकों के साथ सबसे आगे हैं। स्टीव स्मिथ के बाद २९ शतकों के साथ इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट हैं। तीसरे नंबर पर २८ शतकों के साथ हिंदुस्थान के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली हैं। स्मिथ की रफ्तार दर्शाती है कि आनेवाले छह वर्षों में वो सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं।

सनी का सनसनाता सवाल

सनी यानी सुनील गावस्कर, जो इस समय बड़े गुस्से में हैं और अपने एक बयान से चर्चा में हैं। दरअसल, विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैच के बाद हुए विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से दोनों पर मैच फीस का १०० फीसदी जुर्माना लगाया गया, लेकिन सुनील गावस्कर को यह हजम नहीं हुआ। उनकी मानें तो यह सजा कम है। उन्हें कुछ मैचों से बाहर करना चाहिए यानी बैन लगाया जाना चाहिए। सुनील गावस्कर ने सवाल किया कि क्या जुर्माना इस बात की गारंटी के लिए पर्याप्त था कि भविष्य में ऐसा कभी नहीं होगा। मैच के दौरान कोहली और नवीन-उल-हक के बीच विवाद हो गया। बाद में तकरार और बढ़ गई। बीसीसीआई ने कोहली और गंभीर पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में उनकी पूरी मैच फीस बतौर जुर्माना वसूल की। हालांकि, गावस्कर का बयान बैन पर टिका है, उन्होंने कहा भविष्य में इस तरह के झगड़े न हों, इसके लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है और वह सख्त कदम बैन है।

मेसी की मजम्मत
दुनिया के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी की गजब मजम्मत हो गई। मजम्मत यानी तिरस्कार। दरअसल, फ्रांस की मशहूर फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को क्लब की अनुमति के बिना सऊदी अरब की यात्रा करने के लिए निलंबित कर दिया है। इस मामले में अब तक यह पता नहीं चला है कि बैन की अवधि कितनी बड़ी है। लेकिन प्रâांसीसी मीडिया के अनुसार, मेसी को दो सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है। चर्चा है कि पीएसजी ने मेसी को यात्रा की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। पैंतीस वर्षीय मेसी का सऊदी अरब में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्य-पूर्व के इस देश के साथ व्यावसायिक अनुबंध है। अर्जेंटीना का यह स्टार खिलाड़ी दो साल पहले बार्सिलोना छोड़कर पीएसजी से जुड़ा था। उनकी अगुवाई में अर्जेंटीना ने पिछले साल विश्व कप जीता था। मेसी ने निलंबन को लेकर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि मेसी जल्द ही पुराने क्लब बार्सिलोना में खेलते दिख सकते हैं।

(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)

अन्य समाचार