अमिताभ श्रीवास्तव
प्रसिद्धि की नहीं बल्कि दौलत कमाने की भूख इंसान को गलत रास्तों पर ले जाती है। फिर वो नहीं देख-समझ पाता कि उसका उद्देश्य क्या था? चकाचौंध की दुनिया से काली अंधेरी गलियों में जा फंसने की यह अजीब मानसिकता है। पर वहां जहां ऐसी गलियां बदनाम हों ही नहीं तो जाने में हिचकिचाहट भी नहीं होती। अब देखिए न एक ऐसा फुटबॉलर जो कभी रोनाल्डो की तरह दुनिया में चमका था वो पोर्न फिल्म में एक्टिंग की तरफ जा मुड़ा। यह दिमागी दीवालियापन ही तो कहलाता है। यहां तक कि उसे एक नई पोर्न फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्रियों ने बिस्तर का `शेर’ नाम भी दे दिया।
चेल्सी के पैâबियो पैम ने पिछले महीने खुलासा किया था कि वह एक वयस्क मनोरंजनकर्ता के रूप में अपना करियर बनाना चाहते थे, क्योंकि फुटबॉल में प्रसिद्धि पाने की उनकी उम्मीदें धूमिल हो गर्इं और उन्हें ड्रग्स के आरोपों में जेल जाना पड़ा। ३६ वर्षीय यह खिलाड़ी, जो स्पोर्टिंग लिस्बन में रोनाल्डो का टीम साथी था, अपने पोर्न डेब्यू में दो महिलाओं के साथ नजर भी आया।
जब उसका सेक्स टेप टेलीग्राम पर ६५ पाउंड में बिक्री के लिए आया, तो इस अश्लील फिल्म में मुख्य भूमिका निभानेवाली डायना कू डे मेलानिया ने कहा, `हमने सोचा था कि वह घबरा जाएगा और यह काम नहीं करेगा, लेकिन पैâबियो एक शेर निकला। उसने कहा कि वह फुटबॉल में तो अच्छा था ही मगर वह पोर्न में भी अच्छा है। वह सफल होने जा रहा है।’ पैâबियो पैम पोर्न फिल्म में एक्ट करने के मामले में कोई दुर्भावना नहीं रखता। वो कहता है कि वैâमरे के सामने आना मुश्किल था लेकिन मैंने ऐसा किया और मुझे लगता है कि मेरे अंदर इसके लिए प्रतिभा है।’ फुटबॉलर ने कहा, `मुझे बहुत खुशी मिली और दो सपने सच हुए, फिल्म बनाना और दो शानदार महिलाओं के साथ रहना।’
पैम ने युवा स्तर पर पुर्तगाल के लिए ४२ मैच जीते थे लेकिन अफसोस कि उन्हें कभी सीनियर टीम में नहीं बुलाया गया। बस यही बात उन्हें खल गई और फुटबॉल छोड़कर पोर्न फिल्मों का रास्ता अपना लिया। यहां तक कि रोनाल्डो ने भी एक बार खुलासा किया था कि वह उसे अपनी पीढ़ी सबसे होनहार पुर्तगाली युवा खिलाड़ी मानते हैं। लेकिन अब तो पैम पोर्न फिल्म का एक अभिनेता बन चुका है। फुटबॉल उसके लिए अतीत है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)