मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पैवेलियन : संन्यास लेंगे अश्विन?

आउट ऑफ पैवेलियन : संन्यास लेंगे अश्विन?

अमिताभ श्रीवास्तव

तो क्या आर अश्विन संन्यास ले रहे हैं? यह सवाल इन दिनों चर्चा में है। ३७ साल के इस टीम इंडिया के सुपर स्पिनर के बारे में कहा जा रहा है कि वो संन्यास लेने वाले हैं। मगर अभी नहीं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद। जी हां, टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में शुमार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन डब्ल्यूटीसी फाइनल के तुरंत बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। खेल हलकों में ऐसा दावा भी किया जा रहा है। चेन्नई के रहने वाले ये दिग्गज स्पिनर सितंबर में ३७ साल के हो जाएंगे। ऐसे में ढलती उम्र और धीरे-धीरे गिरते प्रदर्शन को देखते हुए लोग उनके संन्यास की अटकलें लगा रहे हैं। अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने अंतिम दौर से गुजर रहे हैं। ऐसा हम नहीं खुद आंकड़े बताते हैं। बीते कुछ समय में टेस्ट के अलावा उन्हें बाकी फॉर्मेट में कम ही मौके मिल रहे हैं। इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि वह अपने संन्यास का ऐलान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद कर सकते हैं।

मैसी की बेइज्जती
खिलाड़ी खिलाड़ी होता है। वो दर्शकों से होने वाली बेइज्जती को भी सहन करता है और धैर्य बनाए रखता है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला लियोनल मैसी के रूप में। पीएसजी के लिए अपना आखिरी मैच खेलने उतरे मैसी के प्रति पीएसजी के समर्थकों ने किसी तरह का सम्मान नहीं दिखाया। जब उद्घोषक ने इस स्टार खिलाड़ी के नाम की घोषणा की तो दर्शकों ने उनकी ‘हूटिंग’ की। इसके कुछ मिनट बाद मेसी ने मुस्कुराते हुए अपने तीन बच्चों के साथ मैदान पर प्रवेश किया। उन्होंने बाद में पीएसजी की वेबसाइट से कहा, ‘मैं इन दो साल के लिए क्लब, पेरिस शहर और उसके लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’ मेसी के रहते हुए पीएसजी ने इन दो सत्रों में दो बार प्रâांसीसी लीग और प्रâांसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब जीते। मेसी ने क्लब की तरफ से ३२ गोल किए और ३५ गोल करने में मदद की। मेसी ने पीएसजी के साथ अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाया। उनके अब सऊदी अरब में खेलने की संभावना है।

नकेल डालने नसेर को बुलाया
टीम इंडिया से खौफजदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को तब बड़ा झटका लगा, जब उसका गेंदबाज हेजलवुड अनफिट हो गया। मगर उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसे गेंदबाज को बुलाया है, जो नकेल डालने का महारथी समझा जाता है। ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह मीडियम फास्ट गेंदबाज माइकल नेसर को टीम में शामिल किया है। आखिर कौन हैं नेसर जिनको अचानक ऑस्ट्रेलिया टीम से कॉल आ गई? ३३ वर्षीय बोलिंग ऑलराउंडर माइकल नेसर साउथ अप्रâीका मूल के खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए दिसंबर २०२२ में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। ऐसे में उन्हें अब एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है। लेकिन इस बार मंच अलग है। नेसर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ २ टेस्ट और २ वनडे मैच ही खेले हैं। माइकल ने टेस्ट में १६.७१ की औसत और ४०.१४ के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी करते हुए ७ विकेट झटके हैं। वहीं वनडे में उन्होंने खेले गए २ टेस्ट में ७.२ की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए २ विकेट अपने नाम किए हैं।

(लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।)

अन्य समाचार