अमिताभ श्रीवास्तव
उसकी टांगे टूट गईं थी, मगर ठीक होकर लौटी और ओलिंपक में स्वर्ण पदक हासिल किया। करियर डूबता हुआ दिख रहा था, मगर उसके जज्बे ने उसे न केवल ओलिंपक विजेता बनाया, बल्कि अब साल के आखिरी दिनों में सबसे बड़ा अवॉर्ड भी दिलवा दिया। जी हां, केली हॉजकिंसन की स्पॉटी विजय एक शानदार वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि में उसे जो नकद धनराशि मिलने वाली है, उससे उसकी वार्षिक आय १ मिलियन पाउंड के करीब पहुंच जाएगी। जी हां, पेरिस ओलिंपिक में ८०० मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक की विजेता केली हॉजकिंसन ने बीबीसी के एसपीओटीवाई पुरस्कार को जीता है, जो अभी भी केवल २२ वर्ष की है। लिहाजा इससे मिली नई प्रसिद्धि का उपयोग वो आने वाले वर्षों के लिए अपनी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर सकती हैं। ग्रेटर मैनचेस्टर के एथर्टन कस्बे की इस लड़की गर्मजोशी भरे व्यक्तित्व के कारण ही उसे कल रात बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर चुना गया। यह लगातार चौथा वर्ष है, जब किसी महिला ने इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को उठाया है- टेनिस सुपरस्टार एम्मा राडुकानू और फुटबॉल खिलाड़ी बेथ मीड और मैरी इयरप्स के बाद अब केली ने जीत हासिल की।
अश्विन पारी का अंत
दुखी मन का रहस्य
वो दुखी था। हमेशा की तरह अपने आपको अकेला महसूस कर रहा था और आखिरकार उसने संन्यास ले ही लिया। जी हां, आर अश्विन ने अचानक टेस्ट के बीच में संन्यास ले लिया। हालांकि, उन्होंने संकेत तो दे दिए थे, मगर बीच सीरीज में वो इसकी घोषणा करेंगे पता नहीं था। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में उन्होंने अपने संन्यास का एलान कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। अश्विन को २०२४-२५ में एडिलेड टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। आगे उन्हें मौका मिलता या नहीं इसकी उम्मीद तो कम थी, क्योंकि ब्रिसबेन में रवींद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया। अश्विन के रिटायरमेंट की भनक तो उस समय मिल गई थी, जब ड्रेसिंग रूम में वह इमोशनल नजर आए थे और विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया था। लेकिन गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने इसका आधिकारिक एलान प्रेस काॅन्फ्रेंस में किया। खुद अश्विन मैच के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में आए और रोहित शर्मा के बगल में बैठकर जल्दी-जल्दी से उन्होंने अपने संन्यास का एलान किया। अश्विन ने एक्स पोस्ट पर भी संन्यास का एलान करते हुए लिखा कि बहुत सोचने के बाद, मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान करने का पैâसला किया है। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह एक अविश्वसनीय जर्नी रही, जो अविस्मरणीय पलों से भरी हुई है। मेरे साथियों, कोचों, बीसीसीआई और सबसे अहम दर्शकों को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। आगे नई चुनौतियों का इंतजार है, लेकिन टेस्ट क्रिक्रिकेट हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा।