अमिताभ श्रीवास्तव
करीब एक साल से इस भिड़ंत का बाजार गरम था। पिछली जुलाई को होनेवाली मुक्केबाजी की सर्वाधिक लोकप्रिय भिड़ंत को टाल दिया गया था, जो कल खत्म हुई। टायसन और जैक पॉल की मुक्केबाजी को लेकर पूरी दुनिया में जैसे डंका बज रहा था। २० साल के बाद ५८ वर्षीय टायसन अपने से आधी उम्र के मुक्केबाज पॉल से भिड़ने वाले थे। इस भिड़ंत को लेकर पूरी दुनिया प्रतीक्षारत थी क्योंकि इसका बाजार कुछ इस तरह से बनाया गया कि यह मुक्केबाजी दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला हो गया। एक समय के बेताज बादशाह टायसन और वर्तमान के महान मुक्केबाज जैक पॉल के बीच होनेवाले इस मुकाबले को लेकर करीब एक हजार करोड़ का बाजार सजाया गया था। माना जा रहा है कि इससे भी अधिक की राशि दांव पर लगी हुई थी, जिसमें आयोजक से लेकर नेटफ्लिक्स जैसे मंच के वारे-न्यारे होनेवाले थे। दोनों मुक्केबाजों को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही थीं। वैसे भी टायसन जैसे एक खूंखार मुक्केबाज का नाम ही करोड़ों में खेलता है और इसी का लाभ उठाने के लिए मुकाबले को अधिक से अधिक रोचक और रोमांचक बनाया जा रहा था। टायसन ने रिंग में वापसी क्यों की? इसके पीछे की कहानी भी दिलचस्प थी तो जैक पॉल को चुनौती देकर उन्होंने एक बार फिर अंधेरे में लाठी भांजने का काम किया था।
७०,००० दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में इस भिड़ंत का नतीजा टायसन की हार से संपन्न हुआ। इस पूरे मुकाबले को लेकर लोगों में तरह-तरह की बातें होने लगी हैं। अब कहा जा रहा है कि लोगों को बेवकूफ बना दिया गया। करोड़ों के बाजार में लोगों को ठगा गया, क्योंकि टायसन जिस तरह से हारा उसका वैसे ही हारना तय था, बावजूद इसके माहौल ऐसा बनाया गया कि बूढ़ा टायसन जैसे जीत जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, जैक को इस मुकाबले के लिए ४० मिलियन अमेरिकी डॉलर (३३७ करोड़ रुपए) मिले हैं। वहीं टायसन को हारने के बावजूद २० मिलियन अमेरिकी डॉलर (१६८ करोड़ रुपए) दिए गए हैं।
माइक टायसन ने एग्रेसिव शुरुआत की थी। उन्होंने पहले राउंड में पॉल को कॉर्नर में धकेलकर कई पंच लगाए। पॉल दिग्गज बॉक्सर के मुक्कों का बहादुरी से सामना करते रहे। फिर दूसरे राउंड की शुरुआत हुई, जिसमें टायसन ने दो मुक्के मारे। इसके बाद जैक पॉल ने तेजी से रिंग में आगे बढ़ना शुरू किया और प्लान के मुताबिक टायसन के थकने के बाद अच्छे पंच बरसाए और दूसरे राउंड में पूरी तरह आक्रामक रहे। उन्होंने टायसन पर बाएं हुक की हैट्रिक भी लगाई। वहीं तीसरे राउंड और चौथे राउंड में टायसन काफी डिफेंसिव दिखे। हालांकि, पांचवें राउंड में दिग्गज बॉक्सर ने वापसी की। दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। दोनों खिलाड़ियों ने खेल को अंत तक ले जाने का पैâसला किया। छठे राउंड तक भी कोई नॉकआउट नहीं हुआ। हालांकि, इसका फायदा पॉल को हुआ, टायसन पर उनकी उम्र का असर दिखा। वह पंच लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यूट्यूबर बॉक्सर बने पॉल बच निकलने में कामयाब हो रहे थे। इस तरह अंत में उन्होंने सर्वसम्मति से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। एक जज ने ८०-७२ अंक दिए, जबकि दो ने ७९-७३ अंक दिए। कुल मिलाकर, पूरी भिड़ंत से पहले सट्टा बाजार भी गरम था, तो वहीं मुकाबले को लेकर माना जा रहा है कि करीब एक हजार करोड़ से अधिक का यह मुकाबला था, जिसमें ५०५ करोड़ तो दोनों मुक्केबाजों को पुरस्कार स्वरूप बांट दिए जानेवाले थे और इससे होनेवाली आय इससे भी तिगुनी थी।
मच गई अफरा-तफरी
माइक टायसन और जैक पॉल के बीच मुकाबले से पहले अराजकता फैल गई। मुख्य कार्यक्रम के अंडरकार्ड के दौरान कुछ प्रशंसकों को टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, एक समर्थक को स्टेडियम की जेल में भी डाल दिया गया।
टिकिट में १४.४ मिलियन पाउंड की भारी वृद्धि
पूर्व हैवीवेट विश्व चैंपियन टायसन और पूर्व यूट्यूब स्टार पॉल के बीच होनेवाले इस शानदार मुकाबले के लिए ७०,००० टिकटें खरीदी गर्इं और इससे बिक्री में १४.४ मिलियन पाउंड की भारी वृद्धि हुई।
चीयर लीडर की लात
नेटफ्लिक्स वैâमरामैन को एक चीयर लीडर द्वारा लात मार दी गई, जिसने माहौल गरमा दिया। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर विशेष कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए डलास काउबॉयज के मनोरंजनकर्ता रिंग में उतरे।