अमिताभ श्रीवास्तव
ड्रग्स की तस्करी पूरी दुनिया में अपराध है। इसकी सख्त सजा है। तस्कर फिर भी बाज नहीं आते। इस तस्करी में ऐस-ऐसे हथकंडे अपनाए जाते हैं, जिससे किसी को शक न हो मगर बावजूद इसके गंदे काम आखिर पकड़े ही जाते हैं। अब देखो न, लव आइलैंड की एक सुंदरी को ड्रग्स कार्टेल का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसका उपनाम बार्बी है। और उसे २० साल से अधिक जेल की सजा हो सकती है। कहा जाता है कि ३० वर्षीय मैग्डेलेना सैडलो उर्फ बार्बी ने कई मिलियन पाउंड के एक ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वो इतनी कुशल थी कि जांचकर्ताओं ने इसकी तुलना अमेजन से की थी। उसने कथित तौर पर कोकीन, केटामाइन और गांजे की हॉलैंड और फिर ब्रिटेन तक खेप भेजने में मदद की थी। ब्रिटेन भर में डीलरों को वितरित किए जाने से पहले इन दवाओं को मैनचेस्टर के सुरक्षित स्थानों में रखा गया था। इसके बाद सैडलो ने डिजाइनर कपड़ों और लक्जरी घड़ियों में निवेश करके आय को सफेद करने में मदद की, जिसमें १,३०,००० पाउंड की पैटेक फिलिप और ३०,००० पाउंड की रोलेक्स शामिल थी। पोलैंड निवासी सैडलो ने अपने लव आइलैंड की २०२१ शृंखला में अभिनय किया था। उसने क्लास ए ड्रग्स के आयात की साजिश को स्वीकार किया है, लेकिन दावा किया है कि उसकी केवल एक छोटी सी भूमिका थी।
फुटबॉल ग्राउंड पर भयानक टक्कर
जब दो खिलाड़ी गेंद को पकड़ने के लिए दौड़ते हैं और झपट्टा मारते हैं तब दोनों की गति किसी भी मोटरकार रेस गति से ज्यादा होती है और ऐसे में यदि टक्कर हो जाए तो समझो फिर भगवान ही बचाए। ऐसी ही कुछ टक्कर ने कल फुटबाल ग्राउंड को सकते में डाल दिया। एसी मिलान के शीर्ष खिलाड़ी क्लब के सीरीज ए मैच के दौरान उडीनीस के खिलाफ खेल रहे थे, इस दौरान गोलकीपर माइक मैगनन टीम और लेक्स जिमेनेज आपस में टकरा गए। एक पल ऐसा लगा जैसे बचना मुश्किल है मगर मिलान ने पुष्टि की कि मैदान छोड़ते समय मैगनन होश में थे। यह टक्कर ५२वें मिनट में हुई जब मैगनन मिलान की रक्षा पंक्ति के पीछे से एक लंबे पास को रोकने के प्रयास में गोल से बाहर निकले। आगे बढ़ते हुए गोलकीपर उनकी गति को रोकने में असमर्थ रहे, जबकि जिमेनेज ने पीछे की ओर पैर मारा। दोनों ने एक दूसरे को देखा नहीं था लिहाजा एक दूसरे से टकरा गए। दोनों सितारे फर्श पर गिर पड़े, मैगनन कुछ समय के लिए बेहोश हो गए। मिलान के खिलाड़ियों और रेफरी ने तुरंत मेडिकल स्टाफ को मैदान पर बुलाने का इशारा किया ताकि उनका इलाज किया जा सके, साथ ही एक स्ट्रेचर भी मंगवाया गया, जिससे मैगनन को रिकवरी पोजीशन में ले जाया जा सके। इसके बाद २९ वर्षीय खिलाड़ी को स्ट्रेचर पर लिटाया गया और उसके चेहरे को दस्तानों से ढकते हुए ले जाया गया। इटली से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, अस्पताल में उनकी आगे की जांच की जा रही है।