चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में कोई खास कारनामा न दिखा पानेवाले विराट कोहली कानपुर पहुंचने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते, परंतु नेट्स में विराट उस लय में नहीं दिखे जिसके लिए वो पहचाने जाते हैं। विराट को नेट्स में दो बार आउट करनेवाले नेट बॉलर जमशेद ने कहा, ‘मैंने विराट कोहली को नेट्स में ४ ओवर गेंदबाजी की। उस समय मेरे साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी उन्हें गेंद कर रहे थे। मैं करीब १३५ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था। उन्हें मैंने दो बाद आउट किया। जिस पर हम प्रैक्टिस कर रहे थे वह पिच तेज गेंदबाजों की मदद कर रही थी।’ जमशेद ने बताया कि एक बार बुमराह भैया ने भी विराट भैया को आउट किया। जमशेद ने कहा कि उन्होंने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी गेंदबाजी की। रोहित को भी वह आउट कर सकते थे, लेकिन उनकी गेंद डीप कर गई। जमशेद ने कहा कि विराट भैया मेरे पास आए और बोले, बहुत अच्छा भाई। कितने साल के हो? मैंने कहा कि २२ साल का तो उन्होंने कहा कि मेहनत करते रहो।