फूटा गुस्सा

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के विवाह की चर्चा हर तरफ जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें परिणीति फोटोग्राफर्स और वीडियो ग्राफर्स पर अपना गुस्सा निकालती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि परिणीति जैसे ही कार से उतरती हैं, उतरते ही पैपराजी को देखकर भड़क उठती हैं। पैपराजी उन्हें फोटोशूट के लिए कहते हैं लेकिन परिणीति गुस्से में भड़कते हुए उनसे कहती हैं, ‘मैंने आपको नहीं बुलाया है।’ ये बोलते हुए वो गुस्से में घर के अंदर चली जाती हैं। इसके बावजूद पैपराजी उनके पीछे जाते हैं और वीडियो फोटोज क्लिक करने की कोशिश करते हैं। पैपराजी की हरकत देखकर एक्ट्रेस और भड़क उठती हैं। वो लौटकर आती हैं और हाथ जोड़कर उनसे अनुरोध करती हैं, ‘सर प्लीज, बस कीजिए। प्लीज…प्लीज, मैं आपसे अनुरोध करती हूं।’ वीडियो में परिणीति के चेहरे पर उदासी साफ-साफ देखी जा सकती है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कभी तो इन्हें भी प्रâी रहने दीजिए।’ दूसरे ने लिखा, ‘लगता है लड़ाई हो गई नेता जी से।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये हर कहीं पहुंच जाते हैं। इंसान को गुस्सा आएगा ही।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘इतनी प्राइवेसी तो देनी चाहिए।’ हालांकि, बाद में इस वीडियो को डिलीट भी कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो २४ सितंबर को राजस्थान के होटल ‘लीला पैलेस’ में परिणीति-राघव विवाह बंधन में बंधनेवाले हैं। बताया जा रहा है कि राघव लेक पर बोट से बारात लेकर जाएंगे।

अन्य समाचार