मुख्यपृष्ठनए समाचाररेप केस लिखने के एवज में चौकी इंचार्ज ने मांगा मुर्गा ...छत्तीसगढ़...

रेप केस लिखने के एवज में चौकी इंचार्ज ने मांगा मुर्गा …छत्तीसगढ़ के जशपुर की घटना …पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश

सामना संवाददाता / जशपुर
छत्तीसगढ़ कानून व्यवस्था सवालों के घेरों में है। पुलिस प्रशासन की कारगुजारी ऐसी किसी को भी सुनकर शर्म आ जाए। ऐसे में सवाल एठता है कि आखिर आम आदमी जाए तो जाए कहां जी हां, यह घटना शर्मसार करने वाली है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज करने के दौरान पुलिस चौकी प्रभारी पर रिश्वत के रूप में नकद राशि और मुर्गा मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत जशपुर पुलिस अधीक्षक से की है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि व्यक्ति ने किसी के बहकावे में आकर यह शिकायत की है। हालांकि, उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस महीने की छह तारीख को जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक को भेजी गई शिकायत में प्रार्थी ने कहा है कि २ दिसंबर को उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया गया, जिसकी शिकायत करने के लिए वह पत्नी के साथ पंडरापाठ चौकी पहुंचा था। जब वह चौकी में शिकायत लेकर पहुंचा तब चौकी प्रभारी ने उससे ५ हजार रूपए नकद और एक मुर्गा देने की मांग की। शिकायत के अनुसार, उसने चौकी प्रभारी को पांच सौ रूपए दे दिए। इसके बाद पुलिस उसकी पत्नी की जांच के लिए बगीचा कस्बे में स्थित अस्पताल ले गई। दूसरे दिन कपड़ों की जांच के लिए उसे फिर से बगीचा भेजा गया, तब १५०० रूपए में किराए का वाहन लेकर वह अपनी पत्नी को लेकर बगीचा गया। शिकायत में कहा गया है कि प्रार्थी ने प्रभारी को कथित तौर पर छह सौ रुपए का मुर्गा भी खरीदकर दिया।

अन्य समाचार