बार्बी पर बेबाक बयान, मीरा राजपूत ने भले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम न रखा हो लेकिन हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। बता दें कि बार्बी का क्रेज इन दिनों सभी पर सर चढ़कर बोल रहा है। बॉलीवुड पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। मीरा ने हाल ही में हॉलीवुड सेंसेशनल मूवी `बार्बी’ देखी और फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसका रिव्यू भी किया, जहां पूरी दुनिया इस फिल्म की तारीफ कर रही है, वहीं मीरा ने बॉलीवुड से फिल्म की तुलना कर हॉलीवुड की ही बुराई कर दी। मीरा राजपूत ने फोटो शेयर कर लिखा, `हॉलीवुड ये हॉलीवुड वो…लेकिन हॉलीवुड वैसे गाने और डांस नहीं कर सकता जैसा बॉलीवुड करता है…!