मुख्यपृष्ठग्लैमरओवरएक्टिंग की दुकान

ओवरएक्टिंग की दुकान

शूटिंग के दौरान कलाकार कई बार अपने काम में इतने मगन हो जाते हैं कि उन्हें डायरेक्टर द्वारा बोला गया कट तक सुनाई नहीं देता और कई बार ऐसा भी होता है कि कलाकार एक्टिंग का नाटक करते हुए डायरेक्टर द्वारा बोले गए कट को अनसुना कर देता है। सोशल मीडिया पर वरुण धवन और नरगिस फाखरी का दस वर्ष पुराना एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग वरुण के व्यवहार की आलोचना करते हुए शूटिंग के दौरान एक्टर्स की सीमाओं पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। वीडियो में नरगिस फाखरी के साथ वरुण एक रोमांटिक सीन की शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं और डायरेक्टर द्वारा ‘कट… कट… कट…’ बोले जाने के बावजूद वो सीन में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि नरगिस की हंसने की आवाज सुनाई पड़ती है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘ठरक, ठरकी, ठरकुल्ला।’ दूसरे ने लिखा, ‘वरुण को कई बार उनके इस बिहेवियर के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा।’ एक और ने लिखा, ‘ओवरएक्टिंग की दुकान प्लस बेशर्म।’

अन्य समाचार

आया वसंत